नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि यह सच है कि देश में आर्थिक संकट है और पूरी दुनिया इसका सामना कर रहा है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि आर्थिक चुनौतियों के इस दौर में जरूरी है कि देश में राजनीतिक स्थिरता हो और लोग प्रदेशों में भी मजबूत सरकार के लिए वोट करें. रामदेव पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के मालिक भी हैं. उन्होंने कहा-




बता दें कि कई सेक्टर में गिरावट देखी गई है. हाल ही में आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक ने भी भारत की विकास दर का अनुमान घटा दिया था. विश्व बैंक (वर्ल्ड बैंक) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर छह प्रतिशत कर दिया है. वित्त वर्ष 2018-19 में वृद्धि दर 6.9 फीसदी रही थी. वहीं आईएमएफ ने 2019 के लिए भारत का आर्थिक वृद्धि दर अनुमान घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया था.


एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में रामदेव ने मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन की भी जमकर आलोचना की. रामदेव ने राजीव धवन द्वारा हिंदू महासभा के वकील की तरफ से दी गई नक्शे की कॉपी को फाड़ने को लेकर उनकी आलोचना की है. बाबा रामदेव ने कहा, '' अब वक्त आ गया है जब सभी पक्षकारों को सद्भावनापूर्वक अपना समर्थन देना चाहिए. न कि राजीव धवन की तरह गंदी हरकते करना चाहिए. भगवान राम की चित्र फाड़ देना और तथ्यों को और राम को नकार देना एक घटिया मानसिकता है. एक सभ्य व्यक्ति का यह आचरण नहीं होना चाहिए. इसकी निंदा होनी चाहिए.''


घटती विकास दर पर सीतारमण ने कहा- अर्थव्यवस्था अब भी सबसे तेजी से बढ़ कर रही है, IMF प्रमुख ने भी दिया बयान


Ayodhya Case: मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धनव पर भड़के बाबा रामदेव, कहा- गंदी हरकत की