नई दिल्ली: तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर पिछले करीब तीन महीने से जारी है. इस बीच आज योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध खत्म होना चाहिए. उन्होंने कहा कि संवाद से ही समाधान निकलेगा.
रामदेव एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, ''मैं किसान का बेटा हूं और कर्म से योगी हूं और देश के लिए उपयोगी भी हूं. किसानों का गतिरोध खत्म होना चाहिए. दो कदम सरकार को और दो कदम किसानों को आगे बढ़ना चाहिए. इससे भारत का नुकसान हो रहा है.''
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लाल किले की घटना हुई...किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके...और किसान और हिंदुस्तान दोनों की हिफाजत ठीक से हो इसलिए शीघ्र समाधान होना चाहिए.
रामदेव ने कहा, ''मैंने एक बार यहां तक कहा था कि आवश्यकता पड़े तो...राकेश टिकैत जी के भाई नरेश टिकैत जी का उपचार किया है. मैंने उनके गांव सिसोली में खुद 50-60 हजार लोगों का कार्यक्रम किया था. नरेश टिकैत हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं. मैं भी बात कर सकता हूं. संवाद से ही समाधान निकलेगा.''
उन्होंने आगे कहा कि जरूर इसमें एक बाधा है कि कुछ राजनीतिक दल नहीं चाहते हैं कि इसका समाधान निकले. लेकिन रास्ता निकलना चाहिए. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि कुछ एग्रीकल्चर रिफॉर्म हो, वो भी हो जाए और दिल्ली वाले लोग परेशान भी न हों.
Exclusive: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर क्या बोले बाबा रामदेव? पढ़ें