नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किये जाने के पक्षधर रहे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि जिसका इंतजार था, अब वो जल्द होने वाला है. उन्होंने कहा कि एकता और अखंडता के लिए जरूरी है कि देश का एक संविधान, एक झंडा और एक एजेंडा हो. रामदेव ने कहा, ''जम्मू कश्मीर में सरकार की सतर्कता इस बात की और इशारा कर रही है कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने वाली है.''
उन्होंने कहा, ''जम्मू कश्मीर हमारा है और हमारा ही रहेगा. वहां पर भारत को गाली देने वाले और तिरंगे का अपमान करने वाले और पाक के पैसे से कश्मीर में उपद्रव करने वाले, सेना पर हमला करने वाले जिंदा नहीं बचेंगे.'' बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय होगा.
इन दिनों जम्मू-कश्मीर को लेकर हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि सूबे में सरकार क्या करने जा रही है? दरअसल, पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. प्रशासन ने आतंकी खतरे का जिक्र करते हुए वार्षिक अमरनाथ यात्रा बीच में ही रोकने और तीर्थयात्रियों/पर्यटकों को कश्मीर घाटी खाली करने का आदेश दिया था.
एनआईटी, श्रीनगर में पढ़ रहे दूसरे राज्यों के छात्रों को भी परिसर खाली करने और घर लौटने को कहा गया है. अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती और अन्य कदम उठाये जाने के बाद यह अफवाह है कि केंद्र की योजना ‘अनुच्छेद 35 ए’ को खत्म करने की हो सकती है. यह अनुच्छेद राज्य के बाशिंदों को सरकारी नौकरियों और भूमि पर विशेष अधिकार देता है.
राम मंदिर पर मध्यस्थता पैनल के बेनतीजा रहने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था कि यह समय की बर्बादी है, इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है. रामदेव ने कहा, ''न्यायपालिका जिस तरह से दूसरे मामलों में रात रात भर सुनवाई करती है उसी तरह इस मामले में भी निरंतर सुनवाई करके एक दो महीने में अंतिम फैसला देगी.''