Exclusive: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर क्या बोले बाबा रामदेव? पढ़ें
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले 11 दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ईंधन की बढ़ती कीमतों पर अब योग गुरु बाबा रामदेव ने बयान दिया है.
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. इस बीच आज योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि मुझे लगता है सरकार को जल्द कम करना चाहिए.
उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, ''सरकार को देश चलाने के लिए रेवेन्यू चाहिए. वहीं सरकार को लोगों का भी सोचना चाहिए कि उनकी बीपी नहीं बढ़े. ये सरकार संवेदनशील सरकार है. सरकार जल्द इस पर विचार करेगी.''
रामदेव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि इलेक्ट्रीक व्हीकल लेकर आ रहे हैं. बिना डीजल पेट्रोल के भी काम चलेगा. लोगों को साइकिल का ट्रेंड शुरू करना चाहिए, आस पास अगर ऑफिस है तो. इससे लोग हेल्दी रहेंगे.
उन्होंने कहा कि मैंने अपने आंदोल के दौरान कहा था कि डीजल पेट्रोल से सारे टैक्स खत्म कर दिए जाएंगे तो 35-40 रुपये पेट्रोल डीजल मिलेगा. अब अगर अन्य जगहों से टैक्स कलेक्शन अच्छा हो जाए तो पेट्रोल-डीजल से टैक्स हटने से यह सस्ता हो जाएगा.
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला आज लगातार 11वें दिन जारी रहा. यही वजह है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार 11 दिनों में पेट्रोल 3.24 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 3.49 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. दिल्ली में आज पेट्रोल 90.19 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 80.60 रुपये है.
आतंकियों की दिनदहाड़े फायरिंग में दो पुलिसवाले शहीद, आतंकी संगठन TRF ने हमले की जिम्मेदारी ली