योग गुरू बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 29 जून यानी कल बोर्ड मीटिंग होने जा रही है. इस मीटिंग के दौरान वार्षिक परिणाम को लेकर चर्चा की जाएगी साथ ही महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की जाएंगी.
आईपीओ का एलान किया जा सकता है
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी मीटिंग के दौरान अपने आईपीओ का एलान कर सकती है. इसके साथ ही बैठक में 31 मार्च को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के कंपनी के नतीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
रुचि सोया का शेयर आज 5 फीसदी चढ़ा
गौरतलब है कि रुचि सोया कंपनी का आज स्टॉक एक्सचेंज में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ अपर सर्किट लग गया. रुचि सोया का शेयर एनएसई पर 11 बजकर 7 मिनट पर 54.10 रुपये की बढ़त के साथ 1136.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस शेयर में कल की मीटिंग से पहले उछाल देखा जा रहा है और ये 5 फीसदी चढ़कर ट्रेड कर रहा है.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 227.44 करोड़ रुपये रहा था कंपनी का मुनाफा
आपको बता दें कि साल 2019 में बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद ने रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. इसके लिए पतंजलि और रुचि सोया के बीच 4350 करोड़ रुपये की डील हुई थी. रुचि सोया के निदेशक मंडल में रामदेव के भाई राम भरत के साथ-साथ सहयोगी बालकृष्ण भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें