नई दिल्लीः राम मंदिर निर्माण को लेकर संत समाज और आरएसएस के लगातार आते बयानों के बीच बाबा रामदेव ने भी अपना रुख जाहिर किया है. ऐसा लग रहा है कि राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी से योग गुरु बाबा रामदेव भी आहत हैं. बाबा रामदेव का कहना है कि या तो दीपावली से पहले राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ किया जाए या फिर दिसंबर तक हर हालत में सरकार को अध्यादेश लाकर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान राम और अयोध्या हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है.


योग गुरु बाबा रामदेव राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार की भूमिका से चिंतित नजर आए. योग गुरु ने साफ किया कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस्लाम, मुसलमान और बाबर का अयोध्या में कोई इतिहास नही हैं. सरकार को या तो दीपावली तक नहीं तो दिसंबर तक संसद में अध्यादेश लाकर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए.

बता दें कि 3 और 4 नवंबर को पतंजलि में आयोजित होने जा रहे ज्ञान कुंभ में देश के सैकड़ों विद्वान उपस्थित होने जा रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई दिग्गज उपस्थित होंगे.

आरएसएस ने कहा जमीन अधिग्रहण कर राम मंदिर बनाए सरकार
कल ही आरएसएस के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर कानून बनाना चाहिए ठीक उसी तरह जैसे सरदार वल्लभभाई पटेल ने गुजरात में सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने केंद्र से 1994 में सुप्रीम कोर्ट में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के सुप्रीम कोर्ट में किये गए वादों को पूरा करने का अनुरोध किया. संघ ने कहा कि तत्कालीन सरकार इस बात पर सहमत हो गयी थी कि यदि बाबरी मस्जिद बनने से पहले वहां मंदिर होने के साक्ष्य पाये गये तो वह हिन्दू समुदाय का साथ देगी.

संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा था कि 'अयोध्या में राम मंदिर बनाने का मुद्दा हिंदू और मुस्लिम समुदाय तक ही सीमित नहीं है. सरकार को राम मंदिर के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण करना चाहिए और इसे निर्माण के लिए सौंप देना चाहिए. सरकार को इसके लिए कानून बनाना चाहिए.’

राम मंदिर के लिए कुछ भी, तारीख बता दीजिए: शिवसेना
वहीं ''शिवसेना ने राकेश सिन्हा के प्रस्ताव का समर्थन किया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया, 'कृपया बिल लाइए, हम आपका समर्थन करेंगे. राम मंदिर के लिए कुछ भी लेकिन कृपया करके राम मंदिर निर्माण की तारीख बता दीजिए. जय श्रीराम''

ना राम ना अल्लाह जनता 2019 में वोट करेगी: फारुख अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा, ''बीजेपी को लगता है कि राम उन्हें 2019 में चुनाव जिता देंगे. भगवान उनकी चुनाव जीतने में मदद नहीं करेंगे. ना राम वोट करेंगे ना ही अल्लाह वोट करेंगे, जनता वोट करेगी.''

राम मंदिर: राकेश सिन्हा के समर्थन में शिवसेना, फारुख अब्दुल्ला बोले- राम या अल्लाह नहीं जनता देगी वोट

अयोध्या में राम मंदिर के लिए जमीन का अधिग्रहण करें: आरएसए