नई दिल्ली: योग गुरू बाबा रामदेव चाहते हैं कि केंद्र सरकार ऐसा कानून लेकर आए जिससे जनसंख्या नियंत्रण हो सके. वह चाहते हैं कि तीसरा बच्चा होने पर लोगों के वोटिंग अधिकार छीन लेना चाहिए. साथ ही रामदेव ने पूरे देश में शराब की खरीद, बिक्री और निर्माण पर रोक लगाने की भी मांग की है.


हरिद्वार में बाबा राम देव ने कहा, '' अगले पचास सालों में भारत की जनसंख्या 150 करोंड़ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे ज्यादा हम नहीं संभाल सकते हैं.'' बाबा राम देव ने आगे कहा, ''यह तभी संभव होगा जब सरकार ऐसा नियम बनाती है कि जिसका भी तीसरा बच्चा होगा उसे वोट करने से वंचित कर दिया जाए. इसके अलावा तीन बच्चे वालों को चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगे. साथ ही सभी तरह के सरकारी लाभ से भी उन्हें वंचित रखे''


बाबा रामदेव ने आगे कहा, '' इस्लामिक देशों में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा है. तो फिर भारत में क्यों नहीं. हमारा देश तो साधुओं की भूमि है. यहां शराब पूरी तरह बंद होनी चाहिए.''इसके अलावा गौ हत्या को लेकर उन्होंने कहा, ''गौ हत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए. यही तरीका है जिससे गौ तस्कर और गौ रक्षकों के बीच आए दिन होने वाले झड़पों को रोका जा सकता है.''


यह भी देखें