नई दिल्ली : बाबा रामदेव ने दावा किया है कि पतंजलि का कारोबार 10 हजार करोड़ के पार जा चुका है. उन्होंने सालाना प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी कि कंपनी का कारोबार अब 10 हजार 561 करोड़ हो गया है. उन्होंने दावा किया कि अब लक्ष्य अगले दो सालों में देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बनने का है.
बाबा रामदेव ने सभी से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की
इस दौरान बाबा रामदेव ने सभी से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की. उनते अनुसाक, उन्हें लगता है कि चीन जो पैसा कमाता है उसका इस्तेमाल पाकिस्तान को आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसा मुहैया कराने में होता है. इस दौरान उन्होंने पतंजलि के भविष्य को लेकर कई योजनाओं की चर्चा की है.
बाबा रामदेव की ओर से 'हरिद्वार से हर द्वार' का नारा भी दिया
इस दौरान बाबा रामदेव की ओर से 'हरिद्वार से हर द्वार' का नारा भी दिया. गौरतलब है कि पिछले 5 सालों में पतंजलि ने 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. साथ ही ऐलान किया गया कि पतंजलि की ओर से एक सैनिक स्कूल भी खोला जाएगा. साथ ही गोमूत्र को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि के पांच प्रोडक्ट्स में ही गोमूत्र शामिल है. इसके अलावा किसी में नहीं होता है.