नई दिल्ली: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के डर वाले बयान पर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. योग गुरू बाबा रामदेव ने नसीर के बयान पर टिप्पणी की और इसे शर्मिंदगी वाला बयान बताया है. योग गुरू रामदेव ने कहा, ''हिन्दुस्तान में जितनी सामाजिक सहिष्णुता है उतनी दुनिया के किसी देश में नहीं है. नसीरुद्दीन शाह ने जो बोला है वो बहुत शर्मिंदगी वाला काम है.''


इसके साथ ही बाबा रामदेव ने राममंदिर निर्माण को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. रामदेव ने कहा, ''केंद्र में मोदी सरकार है और प्रदेश में योगी सरकार है मंदिर अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा. अब तारीख बताने का वक़्त नही है मंदिर बनाने का वक़्त है.''


2019 चुनाव पर भी रामदेव खुलकर बोले. रामदेव ने कहा कि राजनीति में पक्ष विपक्ष दोनों मजबूत होने चाहिए लेकिन इस बार का चुनाव बहुत संघर्षपूर्ण होगा.


बाबा रामदेव मेरठ में पतंलिज परिधान के शो रूम के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे. रामदेव ने कहा पतंजलि के स्टोर में कई ब्रांड से बेहद सस्ते दाम में मौजूद रहेगा. उन्होंने बताया कि पतंजलि परिधान में 3500 तरह के विकल्प मौजूद होंगे.