Baba Siddique Murder Case Latest News: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी ने खुलासा किया है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शूटरों को ही इस हत्या का ठेका क्यों दिया गया था. मुंबई पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए पांच बदमाशों में से एक महाराष्ट्र का है.


इस आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य शुभम लोनकर से इस काम को करने के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि महाराष्ट्र का होने के कारण उसे सिद्दीकी के कद और प्रभाव का अच्छा अंदाजा था, जो सलमान खान और शाहरुख खान जैसे कई बॉलीवुड सितारों के करीबी थे.


सुपारी की कीमत मांगी थी 1 करोड़!


आरोपी ने खुलासा किया कि इसे ध्यान में रखते हुए ही उसने लोनकर से 1 करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन हमारे बीच सौदा नहीं हो सका. इसके बाद लोनकर ने यूपी और हरियाणा के बदमाशों से इस काम के लिए संपर्क किया.


लोनकर जानता था कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शूटर महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी की छवि के बारे में नहीं जानते होंगे और इसलिए उन्होंने कम रकम पर हत्या करने पर सहमति जताई. यही वजह है कि लोनकर ने आखिरकार हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह, उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम को हत्या का ठेका दे दिया.


12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या


तीन बार विधायक रह चुके सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शिवकुमार गौतम के अलावा बाकी शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या अब नौ हो गई है, जबकि तीन प्रमुख लोग फरार हैं.


जांच के दौरान एक आरोपी के फोन से सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान की तस्वीर भी बरामद हुई है, जिससे संकेत मिलता है कि वह भी बदमाशों की हिट लिस्ट में थे. जांच में यह भी पता चला है कि बिश्नोई गिरोह के संचालक शूटरों से संवाद करने के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल करते थे.


ये भी पढ़ें


Pannun Assassination Plot: पन्नू मामले में विकास यादव को 'वांटेड' बनाकर अमेरिका ने चीन और रूस को दिया ये सख्त मैसेज