बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी शिवा का बड़ा खुलासा- कत्ल के बाद शर्ट बदला और भीड़ में हो गया गायब
Siddique Murder Case: शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में अपने साथियों के साथ मिलकर तीन दिन तक रेकी की और दस लाख रुपए में हत्या को अंजाम दिया.
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा ने उत्तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच को कई महत्वपूर्ण और सनसनीखेज जानकारी दी है. उसने बताया कि वो और उसके साथी तीन दिन तक बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे और दशहरे के दिन मौका मिलते ही उनकी हत्या की योजना को अंजाम दिया.
शिवा ने बताया कि हत्या के लिए उसे दस लाख रुपए देने का वादा किया गया था. ये वादा उसे शुभम लोनकर के जरिए लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने किया था. अनमोल ने उसे कहा था कि हत्या के बाद वह न केवल बड़ी राशि देगा बल्कि हर महीने कुछ न कुछ रकम देता रखेगा. शिवा ने इस सिलसिले में यासीन और शुभम की ओर से उसे हथियार, मोबाइल फोन और सिम कार्ड मुहैया कराने का भी खुलासा किया.
हत्या को कैसे अंजाम दिया गया?
हत्या को अंजाम देने के बाद शिव कुमार गौतम ने अपनी शर्ट बदल ली और भीड़ में घुसकर गायब हो गया. उसने घटनास्थल से कुर्ला तक ऑटो लिया फिर वहां से लोकल ट्रेन में ठाणे और फिर पुणे पहुंचा. शिवा ने करीब सात दिन तक पुणे में ठहरने के बाद झांसी और लखनऊ की यात्रा की. यात्रा के दौरान उसने अपना फोन फेंक दिया और एक नया फोन खरीदा.
हत्या के बाद नेपाल भागने का था प्लान
शिवा ने यह भी बताया कि हत्या के बाद उसकी योजना उज्जैन और फिर जम्मू में वैष्णो देवी जाने की थी. इसके बाद वह नेपाल भागने की तैयारी कर रहा था और इसके लिए कुछ लोग उसकी मदद कर रहे थे. आरोपियों में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेशेन्द्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने शिवा को नेपाल भेजने में मदद की.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले ED ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में 17 जगहों पर की छापेमारी, जानें क्या है पूरा मामला