Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाबा सिद्दीकी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसके बाद उन्हें तीन गोलियां लगीं. इस घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से महाराष्ट्र की सियासत मं बड़ी हलचल देखने को मिली है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी तीन बार के विधायक रह हैं. इस घटना की AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी निंदा की है. 


AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 'एक ही दिन में दो मौतों की खबर वाकई बहुत दुखद है. बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है. यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है. अल्लाह उन्हें मगफिरत अता करे. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'






अधिकारियों ने दी ये जानकारी


अधिकारियों ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई इस घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उधर, अजित पवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक शोक संदेश में, इस हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया. पवार ने कहा, ‘‘मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि इस घटना में उनकी मौत हो गई.’’


उन्होंने कहा कि उन्होंने एक अच्छा दोस्त और सहयोगी खो दिया है. अजीत पवार ने कहा, ‘‘हमने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जिन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लड़ाई लड़ी और धर्मनिरपेक्षता की वकालत की.’’ उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.