Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें तीन गोलियां लगी थीं, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.


गोलीबारी बांद्रा के खेरवाड़ी सिग्नल के पास निर्मल नगर में सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर हुई. बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति में एक प्रमुख हस्ती थे और वे तीन बार विधायक रह चुके थे.


जब ईडी से स्कैम के आरोप में जब्त की थी संपत्ति


साल 2018 में ईडी ने बाबा सिद्दीकी की 462 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच कर लिया था. यह संपत्ति बांद्रा वेस्ट में स्थित थी और इसे धन शोधन निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत जब्त किया गया था. एजेंसी तब यह जांच कर रही थी कि क्या बाबा सिद्दीकी ने 2000 से 2004 तक महाराष्ट्र हाउसिंग और एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के चेयरमैन के रूप में अपनी पद का गलत इस्तेमाल कर पिरामिड डेवेलपर्स को बांद्रा में विकसित हो रहे स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) प्रोजेक्ट में मदद की थी. इस कथित घोटाले की राशि 2,000 करोड़ बताई गयी थी.


कयास लगाए जा रहे हैं कि स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी रिडेवलपमेंट का मामला भी बाबा सिद्दीकी की हत्या की वजह हो सकती है, क्योंकि कुछ रोज पहले से इस मामले में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी इसका विरोध कर रहे थे. 


कब दर्ज हुआ था मामला? 


ईडी ने जांच के दौरान आशंका जताई थी कि जिस कंपनी ने 2000 करोड़ रुपये का स्लम घोटाला किया था वह बाबा सिद्दीकी का ही मुखौटा कंपनी था. यह अपराध मुंबई पुलिस ने मार्च 2014 में दर्ज किया था. 2012 में एक निवासी अब्दुल सलाम की ओर से दायर शिकायत के आधार पर, मुंबई पुलिस ने एसआरए परियोजना में घरों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के लिए सिद्दीकी और 150 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. 


ये भी पढ़ें:


Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, सलमान खान और संजय दत्त पहुंचे लीलावती अस्पताल