बाबरी विध्वंस: कटियार बोले- 'सभी आरोप झूठे, मुलायम के खिलाफ चले हत्या का केस'
नई दिल्ली: अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के मामले में आज बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा है कि उनपर लगे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. विनय कटियार ने कहा है कि इस मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ हत्या का केस चलना चाहिए.
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विनय कटियार ने कहा, ‘’अदालत का जो आदेश है वह सराखों पर है. उसका पालन करना है और इस मामले में जो होगा वह देखा जाएगा.’’ कटिय़ार ने इस मामले में किसी भी साजिश ने इनकार किया है. उन्होंने कहा है, ‘’वहां तो लाखों लोग थे, फिर साजिश किसकी थी. ये सब बेकार की बातें और बकवास बातें हैं. ये सब झूठे आरोप हैं.’’
बाबरी मस्जिद केस: आज BJP के बड़े नेता आडवाणी, जोशी और उमा समेत 13 लोगों पर तय होंगे आरोप
विनय कटियार ने आगे कहा, ‘’विवादित ढांचे को किसी ने नहीं गिराया है. उस समय जो गोली चलीं थीं. वह नहीं चलने चाहिए थीं.’’ उन्होंने कहा, ‘’मुलायम सिंह ने खुद स्वीकार किया है कि इस गोलीकांड में 16 लोग मारे गए थे. ऐसे में मुलायम ने हत्या की है. इसलिए हत्या का सीधा-सीधा केस मुलायम सिंह के खिलाफ चलना चाहिए.’’
वहीं इस मामले पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है, ‘’हम कोर्ट का सम्मान करते हैं इसलिए लखनऊ में कोर्ट में पेश होने जा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’ये एक खुला आंदोलन था जैसे इमरजेंसी के खिलाफ हुआ था. इस आंदोलन में साजिश थी ये मुझे अभी पता नहीं है.’’
Ye khula aandolan tha jaise emergency ke khilaf hua tha. Iss andolan mein kya sazish thi mujhe pata nahi abhi: Union Min Uma Bharti #Babri pic.twitter.com/ZuxWr5WigW
— ANI UP (@ANINewsUP) May 30, 2017
बता दें कि 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के मामले में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और विनय कटियार सहित आठ लोगों के खिलाफ आरोप तय होंगे. इन सभी को आज लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश होना है.