Babri Demolition Case Verdict LIVE: आडवाणी-जोशी और उमा समेत सभी 32 आरोपी बरी
Babri Masjid Demolition Case Verdict Live Updates: कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. इस मामले में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे बड़े नाम शामिल थे.
LIVE
Background
Babri Masjid Demolition Case Verdict Live Updates: अयोध्या में 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी के विवादित ढांचे को गिराए जाने के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट आज फैसला सुनाएगी. इस मामले में कुल 49 आरोपी थे, जिनमें 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में कोर्ट ने मामले में बाक़ी बचे सभी 32 मुख्य आरोपियों पर फ़ैसला आएगा. कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को फ़ैसले के दिन सुनवाई में व्यक्तिगत तौर पर शामिल होने को कहा है. हालांकि कोविड 19 की वजह से उम्रदराज़ और बीमार आरोपियों को व्यक्तिगत पेशी से छूट मिलने की संभावना है.
इस मामले में मुख्य आरोपियों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, विनय कटियार, राम विलास वेदांती, ब्रज भूषण शरण सिंह आदि शामिल हैं. इनके अलावा महंत नृत्य गोपाल दास, चम्पत राय, साध्वी ऋतम्भरा, महंत धरमदास भी मुख्य आरोपियों में हैं. फैसले से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
मुंबई: मास्क नहीं लगाया तो नहीं मिलेगी सार्वजनिक वाहनों में एंट्री, गरबा और डांडिया पर भी रोक
विवादित ढांचा गिराने के मामले में आज आएगा CBI कोर्ट का फैसला, आडवाणी, जोशी समेत 32 आरोपी