कोलकाता: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय में धक्का-मुक्की की गई थी. इस दौरान कथित रूप से एक छात्र द्वारा उनके बाल खींचने का भी मामला सामने आया था, लेकिन अब बाबुल सुप्रियो ने इस छात्र को माफ कर दिया है. उन्होंने छात्र की मां को आश्वस्त किया है कि वह उनके बेटे के करियर को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और कोई कार्रवाई छात्र पर नहीं करेंगे.


इससे पहले छात्र देबनजन बल्लव की बीमार मां रूपाली ने बाबुल सुप्रियो से ‘हाथ जोड़कर’ अपने बेटे को माफ करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था कि मामला पुलिस में जाने से उनके बेटे का करियर बर्बाद हो जाएगा. बाबुल सुप्रियो ने इस मामले में शनिवार को ट्वीट कर छात्र को माफ करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘प्रिय चाची, चिंता मत करो. मैं ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करूंगा जिससे आपके बेटे के करियर को नुकसान पहुंचे.’’ यह महिला बर्द्धमान शहर में रहती हैं.


केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि वह (छात्र) अपनी गलती से सबक सीखे. मैंने कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है और न किसी को यह करने दूंगा. जल्दी ठीक हो जाओ.’’ अखबार की कतरन में रूपाली बल्लव का फोटो है जिसमें उनकी आंखों में आंसू हैं. एक वीडियो में उनका बेटा देबनजन विश्वविद्यालय में मंत्री से बहस करता हुआ और उनके बाल खींचता हुआ दिख रहा है.


जानकारी के मुताबिक देबनजन संस्कृत कॉलेज का छात्र है न कि जाधवपुर विश्वविद्यालय का. उसने कहा, ‘‘ मैं एनआरसी कवायद को लेकर मंत्री को अपनी चिंता से अवगत कराना चाहता था. यह कवायद करोड़ों लोगों को बेघर कर देगी, लेकिन मंत्री गुस्सा हो गए.’’


बता दें कि बाबुल सुप्रियो एबीवीपी के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जाधवपुर विश्वविद्यालय गए थे जहां उनके साथ धक्का मुक्की की घटना सामने आई थी. कला संकाय छात्र संघ (एएफएसयू) के महासचिव देबराज देबनाथ ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि देबनजन बल्लव नाम के किसी शख्स ने गुरुवार को हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो के परिसर में आने के खिलाफ गुरुवार को हुए प्रदर्शन में खास तौर पर जाधवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने ही हिस्सा लिया था.’’


Assembly Election 2019 Opinion Poll: महाराष्ट्र, हरियाणा में जबरदस्त जीत के साथ सत्ता में लौटेगी बीजेपी, पानी और बेरोजगारी है चुनावी मुद्दा


ह्यूस्टन पहुंचे पीएम मोदी, कल 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, ट्रम्प भी रहेंगे मौजूद


एनआरसी पर बोले अमित शाह- सरकार का मकसद अल्पसंख्यकों को परेशान करना नही