Babul Supriyo Joins TMC: बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए. उन्होंने हाल में राजनीति छोड़ने की घोषणा की थी. तृणमूल में शामिल होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि टीएमसी में आकर गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) पर बंगाल की जनता को भरोसा है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता का सेवा मकसद है. बंगाल का हित टीएमसी के लिए सबसे ऊपर है. आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा है.


तृणमूल कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, 'आज राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल परिवार में शामिल हो गए.' पिछले महीने सुप्रियो ने घोषणा की थी कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं, लेकिन बाद में उन्हें लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देने के लिए मना लिया गया था. सुप्रियो ने जोर देकर कहा था कि वह अब सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे.


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आसनसोल के सांसद सुप्रियो ने कहा था कि वह एक सांसद के रूप में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना जारी रखेंगे, लेकिन राजनीति से दूर रहेंगे. साथ ही वह राष्ट्रीय राजधानी में अपना आधिकारिक आवास खाली कर देंगे.


इस बीच टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने दावा किया, “बीजेपी के कई नेता टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं. वे बीजेपी से संतुष्ट नहीं हैं. एक (बाबुल सुप्रियो) आज शामिल हुए, दूसरा कल शामिल होना चाहता है. यह प्रक्रिया चलती रहेगी. वेट एंड वॉच.”


बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन जीतने में कामयाब नहीं हो सके थे. बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. राजनीति से संन्यास लेने का एलान करते हुए उन्होंने लिखा था, "अलविदा! मैं किसी भी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं. टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई(एम) किसी ने भी मुझे नहीं बुलाया. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं... सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की आवश्यकता नहीं है.”


BJP ने केंद्रीय मंत्री सोनोवाल और मुरुगन को राज्यसभा उपचुनाव का उम्मीदवार घोषित किया


Sonu Sood Income Tax Survey: सोनू सूद पर लगा 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप, IT टीम ने किया फर्जी कंपनियों का खुलासा