Babul Supriyo On BJP: बंगाल में BJP को लग सकता है झटका, बाबुल सुप्रियो ने कहा- पांच विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी
Wickets falling: तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने संभावना जताते हुए कहा कि बीजेपी के पांच विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं.
![Babul Supriyo On BJP: बंगाल में BJP को लग सकता है झटका, बाबुल सुप्रियो ने कहा- पांच विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी Babul Supriyo On BJP may get a setback in Bengal Babul Supriyo said five MLAs can leave the party Babul Supriyo On BJP: बंगाल में BJP को लग सकता है झटका, बाबुल सुप्रियो ने कहा- पांच विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/cc49a23b8b84adebf4fc3a1e64881c26_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Babul Supriyo On BJP News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने रविवार को अपनी पूर्व पार्टी पर कटाक्ष किया और संभावना जताई कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पश्चिम बंगाल के विधायकों के व्हाट्सऐप ग्रुप को छोड़ने वाले पांच असंतुष्ट विधायक अब पार्टी से नाता तोड़ सकते हैं. सुप्रियो तीन महीने पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे.
बीजेपी में एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं- सुप्रियो
हालांकि, पांच विधायकों में से एक अंबिका रॉय ने रविवार को व्हाट्सऐप ग्रुप में फिर से शामिल होने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने गलती की है और “बीजेपी के एक वफादार सिपाही बने रहने’’ की इच्छा जताई. सुप्रियो ने हालांकि बंगाली में ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी में एक के बाद एक विकेट गिर रहे हैं. आज पांच और चले गए. शिव बाबू (राष्ट्रीय महासचिव शिव प्रकाश, जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के अभियान की देखरेख की थी) अब तक कैलाश पर्वत पर जा चुके होंगे. यदि आप बंगाली केकड़ों को ढूंढना चाहते हैं जो आपको पीछे से खींचेंगे तो मुरलीधर लेन (प्रदेश बीजेपी का पता) पर जाएं’’
किसी को भी नहीं हटाया जाएगा- सुकांत मजूमदार
राजनीतिक रूप से शक्तिशाली मतुआ समुदाय के पांच असंतुष्ट विधायक- मुकुटमोनी अधिकारी (राणाघाट दक्षिण), सुब्रत ठाकुर (गायघाटा), अंबिका रॉय (कल्याणी), अशोक कीर्तनिया (बोनगांव उत्तर) और असीम सरकार (हरिंगहाटा) ने बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा गठित विभिन्न समितियों से हटाए जाने के बाद बीजेपी विधायकों के व्हाट्सऐप ग्रुप को छोड़ दिया था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘पांच विधायकों में से किसी को भी नहीं हटाया जाएगा. हम उन्हें नयी समितियों में शामिल करेंगे. उन्हें थोड़ा और धैर्य रखना होगा.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)