AUS vs IND: BJP नेता बाबुल सुप्रियो का अजीबोगरीब बयान, कहा- हनुमा बिहारी ने क्रिकेट की हत्या की
जहां हर तरफ हनुमा विहारी की पारी की तारीफ हो रही है तो वहीं बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने हनुमा बिहारी द्वारा ज्यादा गेंद खेलने पर उनकी कड़ी आलोचना की है.
India vs Australia Sydney test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. पांचवें दिन खेल की शुरुआत में ही कप्तान अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि मानो ऑस्ट्रेलिया दो सेशन में ही यह मैच जीत लेगा, लेकिन भारत के चोटिल खिलाड़ियों ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया. खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टीम इंडिया ने सिडनी में योद्धा वाली शैली का परिचय दिया और इसका रिजल्ट ये रहा कि भारत हारा हुए मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा. सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में सबसे बड़ा योगदान चोटिल हनुमा विहारी का रहा. हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हनुमा विहारी ने 161 गेंदो में नाबाद 23 रनों की पारी खेल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए.
जहां हर तरफ हनुमा विहारी की पारी की तारीफ हो रही है तो वहीं बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने हनुमा बिहारी द्वारा ज्यादा गेंद खेलने पर उनकी कड़ी आलोचना की है. बीजेपी नेता ने ट्वीट किया है इसमें उन्होंने लिखा है कि 7 रन बनाने के लिए हनुमा बिहारी ने 109 गेंदें खेली हैं. हनुमा बिहारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए ना केवल भारत के लिए किसी भी संभावना को मार दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है. बीजेपी नेता ने आगे लिखा कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है.
If Hanuma showed this little initiative of just standing& hitting the BAD BALLS for boundaries, India may hv got this historic win GIVEN that Pant did what no one expected•And, I am reiterating that it's ONLY the bad balls that cud hv been hit given Hanuma was set batman by then https://t.co/C8Z5YKOHCk
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 11, 2021