Babulal Marandi On Hemant Soren: रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर सूबे की सियासत गरमाई हुई है. इस संबंध में जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे झारखंड मुक्ति मोर्चा पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. वहीं, अब झारखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मैदान में आ गए हैं.  


मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर निशिकांत दुबे की पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ईडी के डर के मारे इतना भयभीत हो गए हैं या फिर उन्हें याद ही नहीं आ रहा कि वे कहां से विधायक हैं?


दरअसल, बीजेपी सांसद ने निशिकांत दुबे ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों पर ST होने का हवाला देकर केस दर्ज किया है. दुबे ने सीएम की ओर से दायर शिकायत की कॉपी शेयर करते हुए कहा कि यह झूठा के केस है.  


'आप बरहेट विधानसभा के विधायक हैं'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपको यह भी नहीं पता कि आप बरहेट विधानसभा के विधायक हैं, साहिबगंज नाम का कोई भी विधानसभा झारखंड में नहीं है. यह झूठा केस है. यह महाधिवक्ता आपको चौपट कर दिया. गौरतलब है कि दुबे ने जो कॉपी शेयर की है, उसमें सीएम को साहिबगंज विधानसभा का विधायक बताया गया है.


'गड्ढे में ढकेल रहे हैं कानूनी सलाहकार'
बाबूलाल मुरांडी ने निशिकांत दुबे कि इसी पोस्ट को लेकर हेमंत सोरेन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि बेचारे हेमंत सोरेन के कानूनी सलाहकारों ने उनसे ढेर सारे सादे कागज पर दस्तखत करवा कर रख लिया हो और उस पर जो मन करे लिखकर उनको और गड्ढे में ढकेलने का काम कर रहे हैं.  






बिहार में है साहेबगंज विधानसभा 
उन्होंने कहा, "आखिर ये कैसे हो सकता है कि हेमंत सोरेन को पता नहीं हो कि साहेबगंज नाम की कोई भी विधानसभा झारखंड में नहीं है. साहेबगंज विधानसभा तो बिहार में है और हेमंत सोरेन झारखंड के बरहेट से विधायक हैं. वह कहां से विधायक हैं ये कैसे भूल सकते हैं? लगता है ईडी के डर के मारे इतना भयभीत हो गए हैं कि कुछ पढ़ नहीं पा रहे हैं या फिर याद ही नहीं आ रहा कि वह कहां से विधायक हैं."


यह भी पढ़ें- 'देश में कराएंगे जातिगत जनगणना', बंगाल में राहुल गांधी का दावा, जानें क्यों लोगों से बोले थैंक्यू