हवा में नई जिंदगीः दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में प्री-मेच्योर बच्चे का जन्म, फ्लाइट स्टाफ ने किया स्वागत
दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट संख्या 6E 122 के रास्ते में एक बच्चे का जन्म हुआ. यह फ्लाइट शाम साढ़े सात बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंची
नई दिल्ली: इंडिगो की दिल्ली-बेंगलुरु की फ्लाइट में बुधवार को एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई. एक सवाल के जवाब में इंडिगो ने कहा, ‘‘हम इसकी पुष्टि करते हैं कि दिल्ली से बेंगलुरु की प्लाइट संख्या 6ई 122 में एक बच्चे का समयपूर्व जन्म हुआ. इस बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.’’
वायुसेना के रिटॉयर्ड कैप्टन क्रिस्टोफर ने बच्चे और महिला के कुछ फोटो, वीडियो ट्वीट किए हैं. ट्वीट में उन्होंने बताया कि बच्चे का जन्म बुधवार शाम को छह बजकर 10 मिनट पर हुआ. सात बजकर 40 मिनट पर फ्लाइट बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंची. एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट के सभी स्टाफ ने महिला का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी. फिलहाल बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं.
Happy mother ????????????
God bless the parents and their baby boy pic.twitter.com/h8nEPSLOHj — Gp Capt Christopher (Retd) (@bcchristopher) October 7, 2020
एविएशन इंडस्ट्री के एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट संख्या 6E 122 के रास्ते में एक बच्चे का जन्म हुआ. यह फ्लाइट शाम साढ़े सात बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंची.’’
ये भी पढ़ें
कोरोना की मार – रिकॉर्ड मुनाफे से रिकॉर्ड घाटे में पहुंची इंडिगो एयरलाइंस