मुंबई: गोरेगांव में नाले में गिरे 2 साल के दिव्यांश का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं, पिता का BMC पर लापरवाही का आरोप
दिव्यांश के नाले में गिरते हुए सीसीटीवी फुटेज आया है. जिसमें दिख रहा है कि वह घर से निकलता है और खुले नाले में गिर जाता है.
मुंबई: हादसों के शहर मुंबई में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने मुंबई को शमर्सार किया है. मुंबई के गोरेगांव इलाके में बुधवार रात पौने 10 बजे के करीब एक मासूम बच्चा नाले में गिर गया. दिव्यांश नाम का बच्चा, अपने घर से 20 कदम की दूरी पर टहलते हुए सड़क पर आ गया और सड़क किनारे खुले नाले में गिर गया.
नजदीक लगे सीसीटीवी में दिव्यांश के नाले में गिरने की पुष्टि हुई. अग्निशमन विभाग, मुम्बई पुलिस और स्थानीय लोग लगातार पिछले 24 घंटे से सर्च और रेस्क्यू के काम में जुटे हुए हैं.
फायर ब्रिगेड और पुलिस को कोई सफलता नहीं मिलता देख घटना के 20 घंटे बाद NDRF की एक टीम गोरेगांव के अंबेडकर नगर में घटनास्थल पर पहुंची है. 20 सदस्यों की टीम घटनास्थल की जगह से लेकर नाला गोराई इलाके में जहां समुद्र में मिला है, वहां तक रेस्क्यू चला रही है.
NDRF के पास सर्च और रेस्क्यू के लिए आधुनिक संसाधन हैं जो BMC के पास नहीं है. यह नाला ज्यादा गहरा नहीं है लेकिन जिस वक्त हादसा हुआ उसके पहले तेज बारिश होने से नाले में पानी का बहाव तेज़ था. करीब 2 फुट गहरा नाला थोड़ा आगे जाकर यह एक बड़े सीवर से मिलता है जो 10 फीट से ज्यादा गहरा है.
दिव्यांश के पिता सूरजभान सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि पुलिस हमें कह रही है की हमने लगभग 40 कर्मियों को इस काम में लगाया है. इस नाले का जो दूसरा छोर है हम वहां तक गए लेकिन उस जगह पर बीएमसी या दमकल विभाग का एक भी कर्मचारी नहीं है. हमसे लगातार झूठ बोलकर हमें बेवकूफ बनाया जा रहा है. लगभग 24 घंटे बीत चुके हैं लेकिन मेरा बेटा अब तक नहीं मिल पाया है. प्रशासन का कहना है कि जब तक दिव्यांश नहीं मिल जाता है, सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा.