गाय की नसों की मदद से किया गया बच्ची का लिवर ट्रांसप्लांट
दरअसल, सऊदी अरब की रहने वाली एक साल की हूर को जन्म से लिवर की बीमारी थी. सऊदी के डॉक्टर्स की सलाह पर माता-पिता उसे इलाज के लिए भारत ले आए.
नई दिल्ली: लिवर ट्रांसप्लांट करके डॉक्टर्स ने एक मासूम को नया जीवन दिया. डॉक्टर्स ने इस लिवर ट्रांसप्लांट में गाय की नसों की मदद ली. जिस गाय को लेकर अक्सर विवाद होता है, उसी गाय ने एक मासूम की जिंदगी बचाई.
दरअसल, सऊदी अरब की रहने वाली एक साल की हूर को जन्म से लिवर की बीमारी थी, सऊदी के डॉक्टर्स की सलाह पर माता-पिता उसे इलाज के लिए भारत ले आए. डॉक्टर्स के सामने ये चुनौती थी कि इतनी छोटी बच्ची का लिवर ट्रांसप्लांट कैसे करें तो इसके लिए गुरुग्राम के आर्टेमिस अस्पताल में डॉक्टर्स ने नया तरीका इजाद कर लिया.
डॉक्टर्स ने बताया कि गाय की नसों की मदद से लिवर ट्रांसप्लांट के बाद अब हूर पूरी तरह स्वस्थ है, इस बेहद जटिल ऑपरेशन में आर्टेमिस अस्पताल के डॉक्टर्स को 14 घंटे लगे. खास बात ये भी है कि ये दुनिया का ऐसा लिवर ट्रांसप्लांट है जिसमें गाय के नसों को इस्तेमाल किया गया है. अब हूर के माता पिता बेटी को नई जिंदगी देने वाले डॉक्टर्स को भगवान मान रहे हैं.
हूर की मां का कहना है कि उसकी बच्ची को लिवर की गंभीर समस्या थी. साऊदी में बच्ची का इलाज संभव नहीं होने की वजह से वहां के डॉक्टर्स ने उसे इंडिया जाने की सलाह दी. जिसके बाद वह अपने बच्ची को लेकर इंडिया पहुंची. फिलहाल हूर की मां बहुत खुश है. उसने डॉक्टर्स को धन्यवाद कहा है.
ये भी पढ़ें-
JNU हिंसा: कैंपस के छात्र और शिक्षक संघ का मार्च आज, फीस बढ़ोतरी वापस लेने और VC को हटाने की मांग