राज्य के खिलाफ ‘गलत प्रचार’ का निवेश पर बुरा असर पड़ेगा: केरल के सीएम
तिरूवनंतपुरम: केरल के सीएम पिनारई विजयन ने राज्य को ‘समस्याग्रस्त’ क्षेत्र के तौर पर दिखाने पर चिंता प्रकट की और हिंसा खत्म करने के लिए सभी राजनीतिक दलों से एकजुट कोशिश करने की अपील की है. आरएसएस कार्यकर्ता की यहां हाल में हत्या के बाद राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक के बाद उन्होंने कहा कि इस तरह के ‘गलत प्रचार’ से राज्य में निवेश की पर बुरा असर पड़ेगा क्योंकि निवेशकों को लगेगा कि केरल समस्याग्रस्त राज्य है.
सत्तारूढ़ सीपीआई (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), विपक्षी कांग्रेस और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सहित सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक दलों के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया और सरकार के शांति प्रयासों को समर्थन दिया. विजयन ने कहा, ‘‘इस तरह का गलत प्रचार कि केरल समस्याग्रस्त राज्य है, राज्य के लिये चिंता की बात है. इस तरह के दुष्प्रचार से इसकी निवेश और विकास संभावनाओं पर असर पड़ेगा.’’
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं बंद होनी चाहिए. इससे पहले सर्वदलीय बैठक में कहा गया कि राज्य में हिंसा और तनाव फैलाने में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभाता है.