पंजाब: पंजाब में सियासी घमासान और भी तेज होता दिखाई दे रहा है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल चुनौती देते हुए कहा है कि 'मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने से आप क्यों डरते हैं'
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि कि वो उनके खिलाफ चुनाव लड़ें. दरअसल, केजरीवाल ने ट्वीट करके अमरिंदर सिंह से पूछा था कि 'आप सीएम प्रकाश सिंह बादल, डिप्टी सीएम सुखबीर बादल या फिर मजीठिया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं या किसी सुरक्षित सीट से लड़ेगे'
अरविंद केजरीवाल के इसी ट्वीट के जवाब में अमरिंदर सिंह ने लिखा कि 'बादल की स्टोरी खत्म हो चुकी है. आप बताइए, आप कहां से चुनाव लड़ेंगे' मैं आपके खिलाफ वहीं से चुनाव लड़ूंगा'
इसके बाद केजरीवाल ने फिर अमरिंदर सिंह पर पलटवार करते हुए लिखा कि 'आप मुझसे लड़ाई लड़ रहे हैं, बादल और ड्रग्स के खिलाफ नहीं. बादल भी कहते हैं कि वे मेरे खिलाफ लड़ेंगे, आप और बादल मेरे खिलाफ लड़ना चाहते हैं एक दूसरे के खिलाफ नहीं'
ट्विटर पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच जंग चलती रहती है लेकिन जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आते जा रहे है- दोनों ने एक-दूसरे पर वार और भी तेज कर दिए हैं.