श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बडगाम में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलियां चलाईं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में आतंकियों पर गोलियां चलाईं और पहले आतंकवादियों ने चंदूरा इलाके के हार्देपोरा में एक बगीचे से सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. इलाके को घेर कर आतंकवादियों की तलाश की जा रही है.
कश्मीर के बडगाम से फरार SSB का जवान राजौरी में गिरफ्तार
वहीं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान, जो जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में अपने कैंप से एके-47 मैगजीन के साथ भाग गया था, उसे शुक्रवार को राजौरी जिले में गिरफ्तार कर लिया गया. 14वीं एसएसबी बटालियन का एक जवान अल्ताफ हुसैन मंगलवार (13 अक्टूबर) को नौगाम इलाके में कैंप से फरार हो गया था.
पुलिस ने कहा, "एसएसबी 14वीं बटालियन के कमांडेंट द्वारा चादूरा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें कहा गया था कि जवान अपनी एके-47 सर्विस राइफल की मैगजीन के साथ भाग गया है. फरार फौजी को राजौरी जिले के मंजकोते इलाके में गिरफ्तार किया गया, जहां का वह मूल रूप से रहने वाला है. मंजकोते पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है."
ये भी पढ़ें-
जम्मू कश्मीर: धारा 370 हटाए जाने को लेकर लामबंद हुए कश्मीर के राजनीतिक दल, BJP ने बैठक कर रणनीति तय की
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का विवादित बयान- RJD की सरकार बनी तो कश्मीर से बिहार आ जाएंगे आतंकी