Badlapur Sexual Assault Case: बदलापुर में 4 साल की बच्ची से यौन शोषण पर अदालत सख्त, आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा
Badlapur Sexual Assault Case: महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में 3 और 4 साल की दो मासूमों के साथ स्कूल स्टाफ की ओर से ही यौन उत्पीड़न का मामला कुछ दिन पहले सामने आया था. आरोपी अभी जेल में है.
Badlapur Sexual Assault Case Latest News: बदलापुर में चार साल की 2 बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले में आरोपी अक्षय शिंदे को सोमवार (26 अगस्त 2024) को कल्याण कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान आरोपी की सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में किसी अन्य केस के आरोपी, मीडिया, बाहरी व्यक्ति को कोर्ट रूम से बाहर ही रखा गया. SIT की टीम अब तक की जंच और बचे हुए जांच कार्य के आधार पर अतिरिक्त कस्टडी मांग सकती है.
जानकारी के अनुसार, बदलापुर मामले की जांच कर रही SIT आरोपी अक्षय शिंदे को आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल कस्टडी की मांग करेगा जेल कस्टडी में उसका TI परेड होगा. आपको बता दें कि कल ही SIT को बॉम्बे हाईकोर्ट में बदलापुर मामले में क्या जांच हुई है, इसकी पूरी जानकारी देनी है.
क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में 3 और 4 साल की दो मासूमों के साथ स्कूल स्टाफ की ओर से ही यौन उत्पीड़न का मामला कुछ दिन पहले सामने आया था. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से दो सदस्यों की एक कमिटी गठित की गई. कमिटी ने अपने शुरुआती जांच में माना कि बच्चियों का एक बार नहीं, 15 दिनों में कई बार यौन शोषण किया गया. वहीं, इस मामले के बढ़ते ही पुलिस ने आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है.
स्कूल मैनेजमेंट की भी मिली कमी
जांच कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस मामले में स्कूल ने भी लापरवाही की. पहले तो पीड़ित बच्चियों के अभिभावकों को इसकी सूचना समय पर नहीं दी. इसके अलावा, जिस अस्पताल में इन दोनों बच्चियों का इलाज किया गया, वहां चिकित्सा देखभाल देने में ही 12 घंटे लगा दिए गए. आरोपी अक्षय शिंदे के बैकग्राउंड की जांच किए बिना ही उसे काम पर रख लिया गया था.
ये भी पढ़ें