भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बडामलहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने रविवार को कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गये. इससे पहले उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया, जो रविवार को मंजूर हो गया.
इसके बाद वह रविवार को भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के समक्ष भाजपा में शामिल हो गये. इस मौके पर लोधी ने कहा, ''मैंने शनिवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और आज वह मंजूर हो गया है.''
उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं आज कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गया हूं. लोधी ने बताया कि बुंदेलखंड के विकास के लिए मैंने यह फैसला किया. चौहान एवं शर्मा ने लोधी के भाजपा में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें:
हरियाणा: सीएम खट्टर का एलान- लड़कियों को ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद दिया जाएगा पासपोर्ट
भारत और यूएई के बीच 12 से 26 जुलाई तक उड़ानों को मिली अनुमति, फंसे हुए लोग जाएंगे अपने देश