Haryana: यमुनानगर में बच्चों को मिला लावारिस बैग, भरी हुई थीं गोलियां, 35 किलो था वजन
Haryana News: पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ बच्चे खेल रहे थे जिन्हें ये बैग मिला और वे इसे सड़क तक ले आए. इस दौरान बैग में से गोलियां बाहर निकल आईं.
Yamuna Nagar Bullets Found: हरियाणा के यमुनानगर जिले के पुराना हमीदा इलाके में रविवार (20 नवंबर) सुबह गोलियों से भरा बैग मिलने से दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैग को कब्जे में ले लिया. बैग का वजन तीस किलो से अधिक बताया जा रहा है.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस आज सुबह से ही बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की मदद से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि बच्चे खेलते समय इस बैग को घसीटते हुए बीच सड़क पर ले गए थे और वहीं बैग खुल गया जिसके अंदर से गोलियां निकल गईं.
30 से 35 किलो है बैग का वजन
स्थानीय लोगों ने जब इसे देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने कहा कि बैग में पड़ी गोलियों का वजन करीब 30 से 35 किलो बताया जा रहा है. पुलिस अब जांच कर रही है कि बैग कहां से आया. हमने इलाके से कुछ मिट्टी के नमूने भी एकत्र किए हैं. मामले की आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-