Bageshwar Baba News: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा इन दिनों विवादों में हैं. आरोप लग रहे हैं कि धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं. पिछले दिनों नागपुर में जब इनका कार्यक्रम था तब जादू टोना-विरोधी प्रचार प्रसार समिति के श्याम मानव ने उन्हें चुनौती दी थी. आरोप है कि बागेश्वर बाबा इस चुनौती से डरकर दो दिन पहले ही नागपुर से चले गये. 


आरोप लग रहे हैं कि धीरेंद्र शास्त्री रामकथा के नाम पर भूत-प्रेत का दरबार लगाते हैं. वे जादू टोना के जरिये अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं. श्याम मानव ने बागेश्वर सरकार के खिलाफ कार्रवाई की अर्जी लगाई है और धमकी दी है कि पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन किया जाएगा. जब हमने बाबा पर चुनौती के डर से भागने के आरोपों की जांच की तो पता चला कि 5 से 11 जनवरी तक यानी 7 दिन का कार्यक्रम नागपुर में तय था, लेकिन स्थानीय स्तर पर 5 से 13 जनवरी तक का प्रचार कर दिया गया और फिर खबर फैल गई कि बाबा चुनौती से डरकर भाग गये हैं. 


बागेश्वर बाबा ने क्या कहा?


अब इस मामले पर बागेश्वर बाबा ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. बागेश्वर बाबा ने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां भगवान राम के होने का सबूत मांगा गया है, अयोध्या को लेकर सबूत मांगा गया है. इसलिए हम इन विवादों में नहीं पड़ते हैं. सत्य को प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है, जो है सो है. हमारे हनुमानजी हैं तो हैं, बागेश्वर बालाजी हैं तो हैं. 






बता दें कि, नागपुर के जिस कार्यक्रम को लेकर विवाद हुआ उसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे. दोनों नेताओं का ये वीडियो बागेश्वर सरकार के सोशल मीडिया हैंडल पर मौजूद है. 


बागेश्वर में है बाबा का आश्रम


धीरेंद्र शास्त्री का मध्य प्रदेश के बागेश्वर में आश्रम है. वहां बालाजी हनुमान का मंदिर हैं जिसके दर्शन के लिये देश भर से भक्त आते हैं. बागेश्वर सरकार की कथा का कार्यक्रम देश के अलग अलग शहरों में होता है. इन दिनों शास्त्री छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं. जहां विवादों के बीच राज्यपाल से लेकर बड़े बड़े नेता आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.  


ये भी पढ़ें- 


'तेजस्वी सूर्या ने...', IndiGo विमान का इमरजेंसी गेट खोलने पर घिरे BJP सांसद तो बोले एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया