Dhirendra Shastri: कैसे जान लेते हैं मन की बात? बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने किया खुलासा
Dhirendra Shastri Interview: धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर सरकार (Dhirendra Shastri) खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वह कैसे लोगों के मन की बात जान लेते हैं.
Dhirendra Shastri Exclusive Interview: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को अब कौन नहीं जानता है. पाकिस्तान तक उनके वीडियो देखे जा रहे हैं. काफी समय से वह सुर्खियां बटौर रहे हैं. कोई उन्हें चमत्कारी बाबा कहता है तो कोई उनके दरबार को अंधविश्वास से जोड़ता है. इन सबके बीच बाबा ने एबीपी न्यूज के सामने अपनी सारी बातें रखी और यह भी बताया कि वह कैसे लोगों के मन की बात जान लेते हैं.
बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने एबीपी न्यूज को बताया कि वह किस तरह से लोगों के मन की बात जान लेते हैं. उन्होंने कहा कि कला और दरबार दोनों में जमीन आसमान का फर्क है. कांच और मणि दिखाई देने में एक जैसे हो सकते हैं, लेकिन दोनों का वजन अलग होता है. कांच चमकदार मणि की तरह हो सकता है, लेकिन मणि की तरह लीला नहीं कर सकता न ही मणि के मूल्य में बिक सकता है. यानी उनके दरबार को जादू कहने वालों में बहुत फर्क है.
कला से नहीं की जा सकती तुलना
जादूगरों पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अध्यात्म शक्ति और ऋषियों की वैदिक परंपरा की तुलना कला से नहीं की जा सकती है. हमारी कोई कला नहीं, कृपा है. आरोप लगाने वालों ने भगवान राम को भी नहीं छोड़ा, हमें क्यों छोड़ेंगे. लोग तो मीडिया पर भी आरोप लगाते हैं. आप यदि पक्ष में दिखाएंगे तो लोग आपको गोदी मीडिया कहेंगे. आप विरोध में दिखाएंगे तो लोग आपको वामपंथी या दूसरी विचारधारा का कहेंगे. हमे केवल सनातन से मतलब है.
'भगवान ने उन्हें चुना है'
शास्त्री ने कहा कि जो कृपा हमारे पास है उसके लिए भगवान ने उन्हें चुना है. हम लोगों की परेशानी का हल करके उनकी सेवा कर रहे हैं. अब लोग क्या कह रहे हैं, इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह बालाजी की कृपा से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. हमारा इसमें स्वार्थ नहीं, सनातन का हित है.
ये भी पढ़ें: