'...तो वहां का हिंदू बुजदिल और कायर है', बांग्लादेश के हिंदुओं पर क्यों भड़क गए धीरेंद्र शास्त्री?
धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के हिंदुओं से सड़क पर उतरने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू एकजुट नहीं होते तो वे बुजदिल हैं.
!['...तो वहां का हिंदू बुजदिल और कायर है', बांग्लादेश के हिंदुओं पर क्यों भड़क गए धीरेंद्र शास्त्री? Bageshwar Dham Dhirendra Shastri On atrocities against Hindus in Bangladesh says It is unfortunate '...तो वहां का हिंदू बुजदिल और कायर है', बांग्लादेश के हिंदुओं पर क्यों भड़क गए धीरेंद्र शास्त्री?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/29/1eedf5af8f898cb9034ef69b61ff5ece1732870468815916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी है. इस पर अब बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, बांग्लादेश में जो हो रहा है वह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है और चिंतापूर्ण है. भारत सरकार को इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, वहां (बांग्लादेश) के हिंदू अगर बुजदिल और कायर न हों तो उन्हें सड़कों पर उतरना चाहिए.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, बांग्लादेश में हिंदू परिवारों को, उनकी बहन-बेटियों को लूटा जा रहा है. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. वहां के हिंदू अगर बुजदिल और कायर न हों तो उन्हें सड़क पर उतरना चाहिए और एकता का परिचय देना चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं कर रहे तो वहां का हिंदू शायद बुजदिल और कायर है. शायद वे कभी भी अपनी संस्कृति को सुरक्षित नहीं कर पाएगा.
सनातन विरोधी सरकार की 'ठठरी बांधे'
बागेश्वर धाम सरकार ने कहा, बांग्लादेश के हिंदुओं के पूर्वजों ने भी देश को आजाद कराने में योगदान दिया है. इसलिए बांग्लादेश के जिन हिंदुओं तक हमारा वीडियो पहुंचे वे तुरंत सड़कों पर उतरे और सनातन विरोधी सरकार की 'ठठरी बांधे'.
ISKCON के संत की गिरफ्तारी पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, यह मूर्खता है. ISKCON ने बहुत से अनूठे कार्य किए हैं. वह सनातन की संस्था है. उधर, संभल की जामा मस्जिद में चल रहे विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, कानून को शिकंजा करके ASI सर्वे कराना चाहिए और हरिहर मंदिर की जल्द से जल्द प्राण प्रतिष्ठा हो.
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा बागेश्वर से ओरछा तक 160 किमी की है. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि यह यात्रा हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए निकाल रहे हैं. यात्रा आज यानी 29 नवंबर को खत्म हो रही है. इस यात्रा में अब तक लाखों श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा संजय दत्त, द ग्रेट खली, राजा भईया, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, कपिल मिश्रा समेत कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हो चुकी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)