'सनातन धर्म का विरोध करने वालों का होगा बहिष्कार', बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की चेतावनी
Begeshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चुनौती दी है कि सनातन धर्म का विरोध करने वालों का वहिष्चार किया जाएगा. ये चेतावनी उन्होंने छत्तीसगढ़ के रायपुर में दी है.
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा है. नागपुर की एक संस्था, अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के संस्थापक ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. वहीं इन सभी आरोपों को धीरेंद्र शास्त्री ने सिरे से नकार दिया है.
धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर में एएनआई से कहा, "ऐसे लोग आते रहेंगे. हमारे पास बंद कमरा नहीं है. वे (जिन लोगों ने उन्हें चुनौती दी है) उन्हें खुद आकर देखना चाहिए. कोई भी मेरे शब्दों और कार्यों को कैमरे पर चुनौती दे सकता है... लाखों लोग बागेश्वर बालाजी के दरबार में आकर बैठते हैं. जो मुझे प्रेरित करेगा, मैं लिखूंगा और जो लिखूंगा, वह सच हो जाएगा. मुझे अपने भगवान पर भरोसा है."
चिट्ठी पर भविष्य कैसे लिखे देते हैं?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर एक चिट्ठी पर उनके भक्तों का भविष्य भी बता देते हैं, जब इस पर उनसे सवाल पूछा गया तो शास्त्री ने कहा, "ईश्वर, हमारे गुरुओं की कृपा और सनातन धर्म के मंत्रों की शक्ति से मैंने कौशल प्राप्त किया है. सभी को इसका अनुभव करना चाहिए. यह सत्य सनातन धर्म की उद्घोषणा है."
'सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले का...'
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी छवि को खराब करने वाले और उनकी शक्तियों पर सवाल उठाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, उन्होंने कहा, "उन्होंने मेरी छवि खराब की है. बागेश्वर धाम के लोग उन्हें उचित जवाब देंगे. सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले का बहिष्कार किया जाएगा."
'उन्हें सबक सिखाना होगा'
कथित धर्मांतरण पर शास्त्री ने कहा, "हम हिंदुओं को जन्म के समय प्राप्त धर्म में वापस लाने का काम कर रहे हैं. कुछ लोग उपद्रव पैदा कर रहे हैं. उन्हें सबक सिखाना होगा. जब तक मैं जीवित हूं, मैं सभी सनातनी हिंदुओं को अपने धर्म की ओर वापस लेकर आऊंगा."
ये भी पढ़ें- Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में बाबा रामदेव, कहा- 'चमत्कार देखना हो तो...'