Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार पर चर्चा लगातार चल रही है लेकिन बाबा का सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. धीरेंद्र शास्त्री ने अब आधी रात को दरबार लगाकर एक नया सस्पेंस पैदा कर दिया है. ये सवाल उठ रहा है कि आखिर बाबा ने रात में दरबार क्यों लगाया है. कहीं ऐसा तो नहीं कि बाबा को नई सिद्धि मिल गई है. बाबा की अष्टसिद्धि के इसी सस्पेंस को समझने की कोशिश करते हैं.
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जब शहर में सन्नाटा था, उस दौरान बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाया. खास बात ये थी कि रात में लगाए गए इस दरबार में लोग अपनी अर्जी लेकर भी धीरेंद्र शास्त्री के पास पहुंचे थे और बागेश्वर धाम वाले बाबा इन अर्जियों पर जवाब भी दे रहे थे. यानी कि आधी रात को भी धीरेंद्र शास्त्री का चमत्कार चल रहा था.
इस दौरान सबसे खास वो दृश्य रहा जब बाबा ने भूत प्रेत के कथित रोगियों का इलाज कर रहे थे. भूत प्रेत भगाने के दावों को लेकर बाबा के ऊपर अंधविश्वार फैलाने का आरोप लगता है. वहीं, धीरेंद्र के भक्तों का अटूट भरोसा है कि बाबा के पास ऐसी दिव्य शक्तिया हैं जिनसे वह इन परेशानियों से छुटकारा दिला सकते हैं.
क्या है सिद्धियां
हिंदू धर्म ग्रंथों में सिद्धियों को लेकर बताया गया है. इनमें 8 तरह की सिद्धियों का वर्णन है. जिन संतों के पास 8 तरह की ये सिद्धियां होती हैं उन्हें बहुत ही पहुंचा हुआ माना जाता है. देवरहा बाबा के शिष्य महंत देवदास महाराज ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया, हमारे शास्त्रीय ग्रंथों में विभिन्न सिद्धियों का वर्णन है. कोई भूत-प्रेत की सिद्धि कर लेता है, कोई यक्ष की कोई गंधर्व की. उन्होंने यह भी बताया जिसे जिस तरह के गुरु मिलते हैं, उसी तरह की सिद्धि मिलती है.
कैसे पढ़ सकते हैं मन की बात?
वहीं जब महंत देवदास से धीरेंद्र शास्त्री के बारे में पूछा गया कि क्या वह सिद्धि से लोगों के मन की बात बता पाते हैं, तो उन्होंने कहा कि बिना मिले किसी के बारे में कुछ भी बता देना यह एक प्रकार की सिद्धि भी है और एक विद्या भी है. इसके साथ ही महंत देवदास ने बताया कि यही काम माइंड रीडर भी करते हैं. बहुत सारे माइंड रीडर हैं जो किसी के मन की बात बता देते हैं.
भूत-प्रेतों को लेकर महंत देवदास कहते हैं कि यह एक बीमारी है. भूत बीमारी पर वो कहते हैं कि यह होती है लेकिन ऐसा नहीं कि लाखों लोग को ये हो जाती है. इसके लिए उन्होंने महिलाओं की हिस्टीरिया नाम की बीमारी का जिक्र भी किया.
यह भी पढ़ें - Union Budget 2023: बजट पेश करने के दौरान क्या हुआ ऐसा...संसद में लगे ठहाके, पीएम मोदी भी नहीं रोक पाए हंसी