धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वाला शख्स पुलिस की गिरफ्त से बाहर, अब तक नहीं हो सकी पहचान
Bageshwar Dham Row: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.
दरअसल, ये धमकी मध्य प्रदेश में रहने वाले उनके चचेरे भाई लोकेश गर्ग को कॉल के जरिए मिली थी. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद अब बताया गया कि ये धमकी देने वाला शख्स मध्य प्रदेश का नहीं है और अभी उसकी पहचान भी नहीं हो सकी है.
धमकी पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा....
वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने धमकी पर बात करते हुए कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. हमें अपने ईष्ट बागेश्वर हनुमान जी पर भरोसा है. हमें हनुमान चालीसा पर भरोसा है. साथ ही हमें भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार पर भरोसा है.
कॉल पर शख्स ने भाई से कहा...
धीरेंद्र शास्त्री के भाई लोकेश को रात करीब 9.15 बजे अनजान नंबर से कॉल आया था. इस कॉल पर अज्ञात शख्स ने लोकेश से कहा कि मेरी धीरेंद्र से बात करवाओ... जिस पर लोकेश ने कहा कि कौन धीरेंद्र... आगे से शख्स ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री जिसका जवाब देते हुए लोकेश ने कहा कि उन तक हमारी पहुंच नहीं है. इस पर अज्ञात शख्स ने कहा, धीरेंद्र की तेरहवीं की तैयारी कर लो.. अज्ञात शख्स ने यहां अपना नाम भी बताया. उसने कहा कि मैं अमर सिंह बोल रहा हूं... आप धीरेंद्र की तेरहवीं की तैयारी करो... और फोन काट दिया. लोकेश ने इस मामले की शिकायत को पुलिस को की जिसके बाद इस शख्स के खिलाफ धारा 506 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें.
Watch: छात्रा से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, परिजनों ने बीच बाजार मनचले को सिखाया सबक, देखें वीडियो