Dhirendra Shastri get Threat Call: पर्ची के जरिए लोगों का भविष्य बताने का दावा करने वाले संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री फिर खबरों में है. हालांकि, इस बार वह अपनी शक्ति की वजह से नहीं, बल्कि किसी और वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, एक व्यक्ति ने कॉल करके धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी हैं. वह देशभर में अलग-अलग शहरों में जाकर राम कथा भी कहते हैं. उनके चमत्कार को सुनकर यहां बड़ी संख्या में लोग बागेश्वर धाम आते हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग के पास सोमवार रात को एक धमकी भरा फोन आया.
बमीठा थाने में दर्ज किया है मामला
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि, ‘‘फोन करने वाले ने अपना नाम अमर सिंह बताया था. शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग की शिकायत पर आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और 507 (एक गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत बमीठा थाना में मामला दर्ज किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि फोन करने वाले का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है.
युवक को बात न कराने पर आया गुस्सा
पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले ने गर्ग से कहा कि वह शास्त्री से बात करना चाहता है, लेकिन उसे जब बताया गया कि शास्त्री रायपुर में हैं तो वह शख्स गुस्सा हो गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
हाल ही में चर्चा में आए बागेश्वर धाम सरकार
बागेश्वर धाम सरकार कहे जाने वाले शास्त्री के मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी काफी अनुयायी हैं. हाल ही में महाराष्ट्र के तर्कवादी श्याम मानव ने उन्हें चमत्कार साबित करने की चुनौती भी दी थी. तब से लेकर वह लगातार मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें