(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham: राहुल गांधी सनातन के लिए काम कर रहे हैं? बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने दिया ये जवाब
Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने एबीपी न्यूज से बात की है. राहुल गांधी से सनातन से जुड़े काम को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कुछ कहा. जानिए.
Dhirnedra Shastri: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र वाले बयानों को लेकर फिर से चर्चा में हैं. इस बीच धीरेंद्र शास्त्री ने एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया है. इसी इंटरव्यू में राहुल गांधी को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने क्या कुछ कहा आइए बताते हैं.
हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री से मिलने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ती प्रसिद्धि को लेकर हर दल उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश में है. इसके पहले बीजेपी के नेता भी उनके कार्यक्रमों में पहुंच चुके हैं. इन सबके बीच एबीपी न्यूज ने उनसे सवाल पूछा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके दरबार में कोई भी आ सकता है. यहां सभी का स्वागत है.
पीएम मोदी के बारे में कही ये बात
धीरेंद्र शास्त्री से जब पीएम मोदी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा विचार है. जो सनातन का कार्य करेगा, उसके साथ हम हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
जब राहुल गांधी के बारे में उनसे पूछा गया तो जवाब देने से इनकार कर दिया. कहा कि किसी भी राजनेता पर कोई कमेंट नहीं है. क्या राहुल गांधी सनातन का काम कर रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने सीधे कह दिया कि मुझे पॉलिटिक्स की तरफ मत ले जाइए. पॉलिटिक्स का नाम भी मत लीजिए. पॉलिटिक्स में मेरी कोई रुचि नहीं है.
मुसलमानों पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
एक सवाल के जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके 600 से ज्यादा मुसलमान शिष्य हैं. वो उनके बारे में भगवान से प्रार्थना भी करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा विरोध मुसलमान या किसी भी धर्म से नहीं है, विरोध केवल सनातन विरोधियों से है.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. भारत के हिंदू राष्ट्र बन जाने के बाद वह अखंड भारत के सपने को पूरा करने के लिए काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का मिनी बजट जिसने लोगों को और बर्बाद कर दिया, 6 महीने में आसमान छूने लगे इन चीजों के दाम