Bahraich Violence: नूपुर शर्मा ने गोपाल मिश्रा की हत्या को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल? मांगनी पड़ी माफी
Bahraich Violence Case: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देखते ही देखते बीजेपी नेत्री का बयान वायरल हो गया, जिसके बाद लोग उस पर आपत्ति जताने लगे.
Bahraich Violence Case: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता नूपुर शर्मा बयानबाजी को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने यूपी के बुलंदशहर में हुई ब्राह्मण सभा में बहराइच हिंसा का जिक्र किया और ऐसी बात कह दी जो झूठ थी. भरे मंच से उन्होंने दावा किया कि बहराइच में राम गोपाल मिश्रा को 35 गोलियां मारी गईं. उनके नाखून उखाड़ दिए गए, पेट फाड़ दिया गया और आंखें तक निकाल ली गईं.
नूपुर शर्मा ने जिस समय भाषण दिया, उस वक्त मंच पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्रा भी थे. नूपुर शर्मा का बयान देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. लोग उनकी लानत-मलानत करने लगे कि आखिर बड़े मंच से उन्होंने ऐसा क्यों कहा, जबकि बहराइच पुलिस साफ तौर पर इस तरह की बात का खंडन कर चुकी है.
पुलिस ने क्या कहा था?
बहराइच पुलिस ने साफ तौर पर कहा था कि इस तरह की अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं. पुलिस ने बयान जारी करके कहा कि ऐसी अफवाहें न फैलाई जाएं. रामगोपाल मिश्रा के साथ किसी तरह की कोई क्रूरता नहीं हुई. उन्हें सिर्फ गोली लगी थी और नाखून पर चोट आई थी.
बाद में नूपुर शर्मा को मांगनी पड़ी माफी
सोशल मीडिया पर जब खूब बवाल मचा तो नूपुर शर्मा को बयान पर माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “दिवंगत रामगोपाल मिश्रा के बारे में मैंने सोशल मीडिया में जो कुछ सुना था, वह मैंने दोहराया. मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था. मैं शब्द वापस लेती हूं और माफी मांगती हूं."
दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापिस लेती हूँ और क्षमा माँगती हूँ।#Bahraich https://t.co/B1ni0DjsVB
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) October 20, 2024
बहराइच पुलिस ने जारी किया था बयान
रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थी कि रामगोपाल के साथ बहुत बर्बरता की गई है पर बहराइच पुलिस ने ऐसे दावों का खंडन किया था. पुलिस ने बयान जारी किया था और यह भी कहा था की खबरें फैलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बहराइच पुलिस के इस दावे के दो-तीन दिन बाद भी नूपुर शर्मा ने जब इस तरह का दावा भरे मंच से किया तो उसे लेकर काफी विवाद हो गया. हालांकि, अब नूपुर शर्मा बैकफुट पर हैं और बयान के लिए माफी मांग चुकी हैं.