मनामा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहरीन यात्रा के दौरान देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. बहरीन सरकार ने सद्भाव प्रदर्शित करते हुए 250 भारतीय कैदियों की सजा रविवार को माफ कर दी. पीएम मोदी ने सजा माफी के लिए बहरीन नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो बहरीन यात्रा पर गए हुए हैं.


आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विभिन्न विदेशी जेलों में 8,189 भारतीय बंद हैं जिनमें से सऊदी अरब में सर्वाधिक 1,811 और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात में 1,392 भारतीय हैं. हालांकि, इस संख्या के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि बहरीन की जेलों में कितने भारतीय हैं.



पीएम मोदी की बहरीन यात्रा: स्पेस साइंस, सौर ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच हुए समझौते

सजा माफी पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘सदाशयता और मानवीय सद्भाव के तहत बहरीन सरकार ने बहरीन में सजा काट रहे 250 भारतीयों को माफी दे दी है.’’ बता दें कि पीएम मोदी को बहरीन में शनिवार को ‘‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां’’ सम्मान से सम्मानित किया गया. इस सम्मान के लिए पीएम मोदी ने बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद दिया.

पीएम मोदी की बहरीन यात्रा: स्पेस साइंस, सौर ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच हुए समझौते


जानकारी हो कि पीएम मोदी के बहरीन दौरे पर भारत और बहरीन के बीच कई द्विपक्षीय मसले पर समझौते हुए. जिन मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहमति हुई है उनमें- स्पेस साइं, इंटरनेशनल सोलर एलायंस प्रमुख हैं. दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर भी सहमति हुई है.

यह भी पढ़ें-

मन की बात: PM मोदी ने एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ जन-आंदोलन का आह्वान किया

तस्वीरें: BJP ने 1 साल में खो दिए 5 रत्न, पहले अटल, फिर अनंत-पर्रिकर, बाद में सुषमा और अब जेटली ने छोड़ा साथ