एक्सप्लोरर
Advertisement
मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में अब जमानत पाना होगा आसान
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तरह के मामलों में जिन लोगों को पहले बेल नहीं मिली है, अब वो दोबारा आवेदन कर सकेंगे. कोर्ट ने कहा- कई लोग ज़मानत न मिलने के चलते लंबे अरसे से जेल में बंद हैं.
नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में जमानत पाना अब आसान होगा. सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मामलों में जमानत के लिए कड़ी शर्तों वाले प्रावधान को असंवैधानिक करार दिया है. कोर्ट ने माना कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के सेक्शन 45 में रखी गई शर्तों के चलते आरोपियों के लिए ज़मानत पाना लगभग नामुमकिन है. ये कानून के उस मूल सिद्धांत के खिलाफ है, जिसमें ये माना जाता है कि जेल अपवाद है और बेल नियम है.
आरोपियों को दोबारा बेल पाने का मौका
कोर्ट ने कहा है कि इस तरह के मामलों में जिन लोगों को पहले बेल नहीं मिली है, अब वो दोबारा आवेदन कर सकेंगे. कोर्ट ने कहा- कई लोग ज़मानत न मिलने के चलते लंबे अरसे से जेल में बंद हैं. निचली अदालत इनकी ज़मानत अर्ज़ी पर नए सिरे से विचार करे.
सेक्शन 45 में क्या लिखा है
सेक्शन 45 के मुताबिक ट्रायल जज आरोपी को तभी ज़मानत तभी दे सकता है जब उसके पास इस बात पर भरोसा करने का पर्याप्त आधार हो कि आरोपी ने अपराध नहीं किया होगा. साथ ही जज को इस बात का भरोसा होना चाहिए ज़मानत पाने के बाद वो दोबारा कोई अपराध नहीं करेगा.
सरकार की दलील खारिज
कोर्ट में केंद्र सरकार ने इस प्रावधान को बचाए रखने की वकालत की थी. सरकार ने इसे काले धन से निपटने के लिए कारगर तरीका बताया था. हालांकि, कोर्ट ने कहा कि लोगों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता बेहद अहम है. इसे ऐसे प्रावधानों के ज़रिए बाधित नहीं किया जा सकता.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
मूवी रिव्यू
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, VHPवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion