Bhiwani Incidence: ‘बजरंग दल को निशाना बनाया जा रहा है’, भिवानी कांड को लेकर ओवैसी के आरोप पर संगठन ने कहा- सीबीआई जांच हो
Bajarang Dal On Asaduddin Owaisi Allegation: भिवानी हत्याकांड के मामले में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बजरंग दल पर भी आरोप लगाए थे. संगठन की प्रतिक्रिया आई है.
Junaid Nasir Murder Case: हरियाणा के भिवानी में राजस्थान के रहने वाले जुनैद और नासिर की हत्या के मामले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस के साथ बजरंग दल पर भी साजिश करने के आरोप लगाए. ऐसे में अब बजरंग दल की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. बजरंग दल के सदस्य आलोक कुमार ने कहा है कि इस मामले में बजरंग दल का नाम बिना वजह घसीटा जा रहा है. इसके अलावा, बजरंग दल ने हिंदू राष्ट्र पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
भिवानी कांड पर बात करते हुए आलोक कुमार ने कहा, “बजरंग दल को बदनाम किया जा रहा है. इस मामले को लेकर संगठन का नाम क्यों लिया जा रहा है, जब इससे कोई लेना-देना नहीं. इसका हम विरोध करते हैं और मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.” उन्होंने कहा कि हैदराबाद में बैठकर असदुद्दीन ओवैसी बजरंग दल पर निशाना साधते हैं.
हिंदू राष्ट्र पर बजरंग दल
तो वहीं, हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर बात करते हुए बजरंग दल के आलोक कुमार ने कहा, “हिंदुस्तान में हिंदू की जनसंख्या दर कम है जबकि मुसलमान जनसंख्या दर तेजी से बढ़ रही है. सरकार को यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आना चाहिए. देश में सभी लोगों को परिवार नियोजन करना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और हमेशा रहेगा, इसे बनाने की जरूरत नहीं है.
भिवानी कांड पर वीएचपी
वहीं, भिवानी कांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद के सदस्य देवेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. मामले में राज्य की दो पुलिस शामिल हैं, इसलिए मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए. जांच पूरी होने तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bhiwani Murder Case: भिवानी कांड पर भड़के ओवैसी की मुसलमानों से बड़ी अपील, राजस्थान सरकार से पूछ दिया ये सवाल