अहमदाबाद: बजरंग दल की मांग, ‘गैर हिंदुओं’ को गरबा आयोजन में ना जाने दिया जाए
बजरंग दल के मुताबिक नवरात्र महोत्सव हिंदू महिलाओं को बहलाने फुसलाने का एक मंच बन गया है. संगठन ने पैरेंट्स से भी सावधान रहने और अपनी बेटियों को बचाने के लिए कहा है.
अहमदाबाद: हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने नवरात्रि के दौरान होने वाले गरबा आयोजन में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग की है. बंजरंग दल का कहना है कि नौ दिन चलने वाला नवरात्र महोत्सव हिंदू महिलाओं को बहलाने फुसलाने का एक मंच बन गया है. इसके साथ ही बजरंग दल ने गरबा आयोजन स्थल के बाहर अपनी टीमें भी लगाई हैं और लव जिहाद से सतर्क करने वाले पोस्टर भी चिपकाए गए हैं. अहमदाबाद में बजरंग दल एरिया कोऑर्टिनेटर ज्वलित मेहता ने कहा, ''अहमदाबाद में ऐसे पोस्टर सभी प्रमुख गरबा आयोजन स्थलों के बाहर लगाये गए हैं. शहर में ऐसे पोस्टर विशेष तौर पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में स्थित गरबा आयोजन स्थलों के बाहर लगाये गए हैं.''
ज्वलित मेहता के मुताबिक इन पोस्टरों के बजरंग दल लोगों को एक षड्यंत्र के बारे में आगाह कर रहा है. उनका कहना है कि नवरात्र के दौरान हिंदू लड़कियों और महिलाओं को गैर हिंदुओं द्वारा निशाना बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि हर साल तीन लाख से ज्यादा हिंदू लड़कियां या महिलाएं लव जेहाद में फंसती हैं. ज्वलित मेहता ने कहा, ''संगठन ने पैरेंट्स से भी सावधान रहने और अपनी बेटियों को बचाने के लिए कहा है. हमने गरबा आयोजकों से गरबा आयोजन स्थलों में गैर हिंदुओं को अंदर आने से रोकने के लिए पहले ही कह दिया है. मेहता ने कहा, ''अगर हम किसी 'विधर्मी' को किसी लड़की या महिला के साथ पकड़ेंगे तो पहले उस लड़की या महिला के अभिभावकों को जानकारी देंगे. इसे बाद उस गैर हिंदू की जानकारी निकालेंगे और पता लगाएंगे क्या उसका कोई छिपा हुआ मकसद तो नहीं है. संगठन ने इसके साथ ही स्थानीय पुलिस और विभिन्न जिलों के प्रशासनों से भी हिंदू धर्म की ''शुचिता'' बनाये रखने और लड़कियों को ‘लव जेहाद’ से बचाने का आग्रह किया है.
बजरंग दल के उत्तर गुजरात कोऑर्डिनेटर एम के पटेल ने कहा, ‘‘नवरात्र हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह लव जेहाद का मंच नहीं बनना चाहिए. गैर हिंदू जिनका इस त्योहार से कोई लेना देना नहीं, वे इसका इस्तेमाल हमारी लड़कियों या महिलाओं को बहलाने फुसलाने के लिए करते हैं.’’
प्रवीण तोगड़िया के संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने भी गुजरात में गरबा आयोजन स्थलों में गैर हिंदुओं का प्रवेश रोकने के लिए काम कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के महासचिव रंणछोड़ भारवाड ने बताया कि हमने गरबा आयोजकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि हिंदुओं के इस त्योहार की शुचिता के साथ कोई भी खिलवाड़ ना करे. यदि कोई गैर हिंदू गरबा खेलना चाहता है तो उसे पहले हिंदू धर्म अपनाना होगा, गौमूत्र पीना होगा और उसके बाद ही वह गरबा कर सकता है.
यह भी पढ़ें अमेजन ने 36 घंटे में बेचे 750 करोड़ रुपये के Smartphone, फ्लिपकार्ट की बिक्री दोगुनी बढ़ी सरकार ने बढ़ाई पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की समय सीमा, अब लोगों को 31 दिसंबर तक मिला मौका हरियाणा: बर्खास्त बीएसएफ जवान तेज बहादुर जेजेपी में शामिल हुए, सीएम खट्टर को देंगे चुनौती बिहार: राजधानी पटना में आफत की बारिश से त्राहि-त्राहि, देखें तबाही की तस्वीरें हरियाणा: पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने इसलिए अख्तियार किए हैं बागी तेवर