Bajrang Dal on Jagdish Thakor: गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस ऑफिस (Congress Office) की दीवार पर लगे पोस्टर्स पर बजरंग दल (Bajrang Dal) ने काली स्याही पोत दी है. इसके साथ ही बजरंग दल ने कांग्रेस दफ्तर की दीवार पर 'हज हाउस' (Haj House) लिख दिया है. बजरंग दल ने गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर (Jagdish Thakor) की ओर से अल्पसंख्यकों पर दिए बयान का विरोध किया है. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने हाल ही में अल्पसंख्यक समुदायों के लिए एक चुनावी घोषणा पत्र का आह्वान करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यकों का समर्थन किया है और अपनी विचारधारा को कभी नहीं बदला, चाहे वह सत्ता में हो या नहीं.


गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि देश के खजाने पर अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार है, जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क उठे हैं.


कांग्रेस ऑफिस पर बजरंग दल ने पोती कालिख


बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर गुरुवार रात गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय का दौरा किया और पार्टी दफ्तर की दीवार पर  'हज हाउस' लिख दिया. इसके साथ ही वहां लगे पोस्टर्स पर काली स्याही पोत दी. जगदीश ठाकोर ने अहमदाबाद में आयोजित गुजरात कांग्रेस अल्पसंख्यक सम्मेलन में कहा कि डंके की चोट पर कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है और आज भी कांग्रेस इस विचारधारा को लेकर कायम है और इससे जुड़ी हुई है.


जगदीश ठाकोर ने क्या कहा था?


जगदीश ठाकोर ने आगे कहा कि इस तरह बोलने से कितना नुकसान हुआ और कितना होगा, इसका अंदाजा लगाने के बावजूद कांग्रेस पार्टी अपनी विचारधारा पर कायम है. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने दोहराया है कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Communities) का है. उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि देश में हो रहे सांप्रदायिक दंगों के पीछे कौन हैं और उन्हें इससे कैसे फायदा होता है? हम जानते हैं और अभी भी इसके शिकार हैं. हमें इसके जाल में न फंसने को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.


बीजेपी ने क्या कहा?


गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष (Gujarat Congress) के बयान पर राजनीति गरमा गई है. जगदीश ठाकोर (Jagdish Thakor) के बयान को लेकर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जगदंबिका पाल के भी सुर बदले हुए नजर आए. बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा है कि कांग्रेस (Congress) की तुष्टिकरण की राजनीति खत्म नहीं हो रही है.


ये भी पढ़ें:


Presidential Election Result: द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में हुई भारी क्रॉस वोटिंग, आज मिलने पहुंचेंगे NDA के सभी मुख्यमंत्री


Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव में भी विपक्षी दलों में दरार, TMC ने चुनाव से दूरी बनाने का किया फैसला