Bangladesh Crises News: बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद जिस तरह अल्पसंख्यक हिन्दू आबादी को निशाना बनाया गया, उनके खिलाफ हिंसक घटनाएं हुईं और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई, उसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. जहां बांग्लादेश में हिंदुओं की टारगेट किलिंग पर बजरंग दल विरोध में उतर आया है. वहीं बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिन्दुओं का नरसंहार नहीं रुकेगा तो पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश को भी सबक सिखाया जायेगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंग दल ने हिंदू समुदाय के लिए न्याय की मांग करते हुए और बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की निंदा करते हुए हैदराबाद के कोटी में विरोध रैली निकाली. इस दौरान बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं का नरसंहार हो रहा है, आज अगर जो बांग्लादेश बना है तो वह भारत की देन है.
बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ PM मोदी चट्टान की तरह खड़े- टी राजा सिंह
टी राजा सिंह ने कहा कि अगर साल 1971 में भारतीय सेना ने पकिस्तानियों को धूल न चटाई होती तो आज बांग्लादेश में कोई भी व्यक्ति जीवित न होता. उन्होंने आगे कहा कि आज बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ जो हो रहा है उसके विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं. टी राजा सिंह ने आगे कहा कि हम बांग्लादेश के हिन्दुओं को आश्वासन दे रहे हैं कि हम उनके साथ साथ खड़े हैं. इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.
भारत का हिन्दू बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ खड़ा- माधवी लता
वहीं, हैदराबाद से बीजेपी नेता माधवी लता ने बांग्लादेशी मुस्लिमों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर अबकी बार मजाल किसी ने भी हमारे हिन्दू भाइयों पर हमला किया या हाथ रखने की भी कोशिश की तो वह हाथ काट दिया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत का हर हिन्दू हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ है.