इंदौर: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के प्रांतीय स्तर पर सात दिवसीय शिविर में 'सेना की तरह' ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान उन्हें हथियार चलाने से लेकर बंकर में रहने और संकरी नाली से रस्सी से उल्टे लटककर रास्ता पार करने जैसे चीज़ें सिखाई गईं.


इस ट्रेनिंग के औचित्य के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इसे इसलिए कराया गया ताकि जरूरत पड़ने पर विपरीत परिस्थितियों में 'देश के भीतर दुश्मनों का मुकाबला किया जा सके.' बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को यह सात दिवसीय ट्रेनिंग 3 मई से 11 मई के बीच राजगढ़ जिले के ब्यावरा सरस्वती शिशु मंदिर के कैंपस में दी गई.


बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक देवी सिंह सोंधिया ने बताया कि ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वालों को मानसिक के साथ-साथ कठोर शारीरिक अभ्यास भी कराया गया. सरस्वती शिशु में बने ट्रेनिंग सेंटर में दो बंकर बनाएं गए, वहीं उबड़-खाबड़ दरों से ट्रेनिंग ले रहे लोगों को गुजरने को भी कहा गया. साथ ही रस्सी के रास्ते उल्टे लटककर जंगल पार करना और लाठी घुमाने जैसे करतब भी दिखाए गए. ट्रेनिंग लेने आए लोगों से फायरिंग की प्रैक्टिस भी कराई गई.


इन्हें भी पढ़ें
गुजरात: ऑटो ड्राइवर की बेटी आफरीन का कमाल, 10वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 98.31 फीसद अंक
आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं, कितने हैं चांस- अब खुद रेलवे बताएगा
Viral Video: बालकनी से लटके बच्चे को बचाने वाले 'स्पाइडरमैन' को नागरिकता देगा फ्रांस
भारत किसी देश के दबाव में अपनी विदेश नीति नहीं बनाता है: सुषमा
हमने जब परमाणु परीक्षण किया तब बदला भारत का रवैया: नवाज शरीफ
पाकिस्तान: पूर्व चीफ जस्टिस नासिर उल मुल्क को बनाया गया कार्यवाहक PM