लखनऊ: बीजेपी के सहयोगी संगठन बजरंग दल ने यूपी चुनाव के मद्देनजर इस बार वैलेंटाइन डे का ज़ोर- शोर से विरोध करने का फैसला किया है. दरअसल वैलेंटाइन डे के विरोध के बहाने बजरंग दल यूपी चुनाव में हिंदुत्व के मुद्दे को धार देकर बीजेपी को मजबूत करना चाहता है. इलाहाबाद के माघ मेले में हुए बजरंग दल के प्रांत सम्मेलन में सरेआम इस बात का एलान किया गया कि इस बार वैलेंटाइन डे मनाने वालों को करारा सबक सिखाया जाएगा. इतना ही नहीं बजरंग दल ने कहना है कि ज़रुरत पड़ने पर लाठी - डंडों से उनकी पिटाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: प्रतीक यादव ने किया सपा-कांग्रेस गठबंधन के जीत का दावा, राजनीति से की तौबा
लड़के-लड़कियों को पकड़कर उनके मां-बाप को बुलाया जाएगा
इलाहाबाद के माघ मेले में हुए बजरंग दल के प्रांत सम्मेलन में इसकी रणनीति भी कर ली गई है. तकरीबन पांच सौ पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को इस बारे में गुरुमंत्र भी दे दिया गया है. संगठन के लोग अभी पूरी तरह रणनीति का खुलासा तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका यह साफ़ तौर पर कहना है कि इस बार वैलेंटाइन डे मनाने वालों को करारा सबक सिखाया जाएगा. लड़ेक-लड़कियों को पकड़कर उनके मां-बाप को बुलाया जाएगा. इतना ही नहीं दल ने यह साफ किया है कि ज़रुरत पडी तो बदसलूकी कर लाठी - डंडों से उनकी पिटाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 20 फरवरी को रायबरेली में रैली को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी
राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाने की तैयारी
वैलेंटाइन डे के अलावा बीजेपी का यह संगठन राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को भी ज़ोर- शोर से उठाकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी में है. संगठन के ज़िम्मेदार लोगों का कहना है कि उसके कार्यकर्ता सिर्फ मंदिर निर्माण के मुद्दे को उठाएगी, किसी पार्टी को वोट करने को सीधे तौर पर नहीं कहेगी. क्योंकि सबको यह खुद ही पता है कि किस पार्टी ने मंदिर के लिए संघर्ष किया है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा सकती है.
यह भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: पश्चिमी यूपी में किस तरफ जाएगा मुस्लिम वोटर ?
हिंदुत्व का मुद्दा बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा?
हालांकि वैलेंटाइन डे का विरोध और राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को गरमाने की रणनीति हिंदुत्व की बात करने वाली बीजेपी को कितना फायदा पहुंचाएगी, इसका फैसला तो वक्त ही करेगा. लेकिन यह तय है कि सियासी पार्टियां और उनसे जुड़े संगठन यूपी के चुनावी संग्राम में मैदान मारने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: मतदान से पहले मायावती के समर्थन में उतरा उलेमा काउंसिल
वेलेंटाइन डे के विरोध में बजरंग ने दी 'हंगामे' की धमकी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
09 Feb 2017 12:04 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -