नागपुर: आज देश दुनिया में प्रेम का प्रतीक 'त्योहार' वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. इस लोग अपने प्यार का जश्न मनाते हैं, लेकिन इस माहौल में कुछ 'प्यार के दुश्मन' बनकर इस खास मौके का विरोध करते हैं. वैलेंटाइन डे मनाने वालों को खुले आम धमकी तक दी जा रही है.
महाराष्ट्र के नागपुर में वैलेंटाइन डे के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी रैली का आयोजन किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वैलेंटाइन डे मनाने वालों की खैर नहीं होगी. इतना ही बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर आज के दिन लड़का-लड़की पार्क में दिखे तो उनकी शादी करा देंगे. बजरंग दल के इन कार्यकर्ताओं ने तोहफे भी जलाए.
उधर लखनऊ में पुलिस ने वैलेंटाइन डे पर विरोधियों पर नकेल कसने की तैयारी भी कर ली है. विरोधी तत्वों को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने होटल, पार्क, रेस्टोरेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. पुलिस इस बात को लेकर सतर्क है कि कोई अप्रिय घटना ना हो पाए. डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारयों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
प्यार के दुश्मन: नागपुर में बजरंग दल की धमकी, लड़का-लड़की साथ दिखे तो करा देंगे शादी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
14 Feb 2019 07:32 AM (IST)
इतना ही बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर आज के दिन लड़का-लड़की पार्क में दिखे तो उनकी शादी करा देंगे. बजरंग दल के इन कार्यकर्ताओं ने तोहफे भी जलाए. लखनऊ में पुलिस ने वैलेंटाइन डे पर विरोधियों पर नकेल कसने की तैयारी भी कर ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -