'सभी खुश और स्वस्थ रहें', राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बकरीद की मुबारकबाद
Bakrid 2024: पीएम मोदी ने कहा, ईद उल अजहा की शुभकामनाएं! यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव और एकजुटता के बंधन को और मजबूत करे. राहुल गांधी ने कहा, यह दिन सभी के लिए समृद्धि, खुशी और सद्भाव लाए.
!['सभी खुश और स्वस्थ रहें', राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बकरीद की मुबारकबाद Bakrid Mubarak PM Modi Rahul Gandhi president droupadi murmu and others leaders wishes Eid al-Adha 'सभी खुश और स्वस्थ रहें', राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बकरीद की मुबारकबाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/8014790d28be0fe226d7bd22546b43c31718596340377916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुबारकबाद दी है. पीएम मोदी ने ईद उल अजहा की शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों के स्वस्थ और खुश रहने की कामना की.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ईद उल अजहा की शुभकामनाएं! यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव और एकजुटता के बंधन को और मजबूत करे. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें.
Greetings on Eid-ul-Adha! May this special occasion further cement the bonds of harmony and togetherness in our society. May everyone be happy and healthy.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा, सभी देशवासियों, विशेषकर देश- विदेश में रहने वाले मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-उज-जुहा की हार्दिक शुभकामनाएं! त्याग और बलिदान का यह त्योहार हमें अपनी खुशहाली को सबके साथ, विशेषकर जरूरतमंद लोगों के साथ, बांटने का संदेश देता है. आइए इस अवसर पर हम सब सभी देशवासियों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों के हित में, मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लें.
सभी देशवासियों, विशेषकर देश- विदेश में रहने वाले मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-उज-जुहा की हार्दिक शुभकामनाएं! त्याग और बलिदान का यह त्योहार हमें अपनी ख़ुशहाली को सबके साथ, विशेषकर ज़रूरतमंद लोगों के साथ, बाँटने का संदेश देता है। आइए इस अवसर पर हम सब सभी देशवासियों, विशेषकर वंचित वर्गों…
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 17, 2024
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ईद मुबारक, यह विशेष दिन सभी के लिए समृद्धि, खुशी और सद्भाव लाए.
Eid Mubarak! May this special day bring prosperity, joy, and harmony to all. pic.twitter.com/gNo2fn84Eg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 17, 2024
बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, ''मैं पूरे देश के लोगों को ईद की शुभकामनाएं देता हूं, लोगों से अपील है कि यह त्योहार शांति, भाईचारे के साथ मनाएं। सबके जीवन में खुशी आए, देश तरक्की करे यही उम्मीद करता हूं..."
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दी शुभकामनाएं
खरगे ने ट्वीट कर कहा, ईद उल अजहा निस्वार्थ बलिदान, विश्वास और क्षमा के सिद्धांतों का प्रतीक है. हमें इस खुशी के अवसर से प्रेरणा लेनी चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और प्रगतिशील समाज के लिए भाईचारे के मजबूत बंधन को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए.
Eid-al-Adha embodies the virtuous principles of selfless sacrifice, trust, and forgiveness.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 17, 2024
We must derive inspiration from the observance of this joyous occasion and strive to foster stronger bonds of fraternity for a peaceful, harmonious and progressive society. #EidMubarak pic.twitter.com/YchU4zCjMd
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)