Jaidev Thackeray: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया उद्धव ठाकरे को अपने पिता की राजनीतिक विरासत मिली है. हालांकि, बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि उद्धव ठाकरे के एक बड़े भाई भी हैं, जिनका नाम जयदेव ठाकरे हैं. हाल ही में जयदेव ठाकरे की पूर्व पत्नी स्मिता ठाकरे से सवाल किया गया कि क्या बालासाहेब ठाकरे ने अपने एक बेटे का साथ अनदेखी की. इस पर उन्होंने जो जवाब दिया वो काफी हैरानी भरा रहा.


दरअसल, उद्धव ठाकरे के बड़े भाई का नाम जयदेव ठाकरे हैं, जो राजनीतिक गलियारों में ज्यादा नजर नहीं आते हैं. आखिरी बार वह 2022 में चर्चा में आए थे, जब उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपना सपोर्ट दिया था. उन्होंने एकनाथ को अपना पसंदीदा इंसान भी बताया था. जयदेव ठाकरे की शादी स्मिता ठाकरे से हुई थी, जिन्हें वह तलाक दे चुके हैं. हाल ही में स्मिता एएनआई के पॉडकास्ट में गईं, जहां उनसे शिवसेना की राजनीति और बाल ठाकरे को लेकर सवाल किया गया. 


कुर्सी के लिए उद्धव कांग्रेस के साथ गए: स्मिता ठाकरे


पॉडकास्ट में उनसे सवाल किया गया कि बाल ठाकरे कांग्रेस के खिलाफ थे, लेकिन फिर उद्धव ठाकरे उनसे जाकर मिल गए और महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी की सरकार बनी. इसे लेकर आपको क्या लगा. इस सवाल के जवाब में स्मिता ने कहा, 'मुझे बहुत बुरा लगा. बाल साहेब के लिए सनातन धर्म बहुत मायने रखता था. वह कुर्सी को कभी महत्व नहीं देते थे. इसलिए कहीं न कहीं मुझे लग रह है कि उद्धव का कांग्रेस के साथ जाना कुर्सी के लिए हो रहा था.'


क्या बाल ठाकरे ने अपने एक बेटे के साथ की नाइंसाफी? 


वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आपको कभी लगा कि बाला साहेब अपने एक बेटे को लेकर अन्यायपूर्ण रहे हैं या फिर उनके साथ नाइंसाफी हुई है. यहां जिस बेटे की बात हो रही थी, वो जयदेव ठाकरे थे. इसके जवाब में स्मिता ने कहा, 'मुझे कभी भी ऐसा नहीं लगा.' स्मिता ठाकरे फिल्म अभिनेत्री थीं और उनकी शादी बाल ठाकरे के दूसरे नंबर के बेटे जयदेव ठाकरे के साथ उनकी शादी 1986 में हुई थी, लेकिन फिर दोनों का 2004 में तलाक हो गया. 






बाल ठाकरे के परिवार में कौन-कौन शामिल? 


बाल ठाकरे की शादी मीना ठाकरे से हुई थी. इन दोनों के तीन बेटे थे, जिसमें सबसे बड़े का नाम बिंदुमाधव ठाकरे, जयदेव ठाकरे और उद्धव ठाकरे है. बाल ठाकरे की पत्नी मीना का निधन 1995 में हुआ और उसी साल उनके सबसे बड़े बेटे बिंदुमाधव की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जयदेव ठाकरे और उद्धव ठाकरे की आपस में बनती नहीं है. दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद भी हो चुका है. हालांकि, पिता की राजनीतिक विरासत उद्धव ठाकरे को ही मिली. इसकी वजह ये है कि बाल ठाकरे स्मिता के साथ जयदेव की नोंकझोंक को लेकर उनसे नाराज रहते थे. 


यह भी पढ़ें: अगर बाल ठाकरे जिंदा होते तो PM मोदी की तारीफ करते', बोले एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे पर किया वार