Shinde Dussehra Rally: शिंदे की दशहरा रैली में मंच पर नजर आए बालासाहेब के बेटे जयदेव ठाकरे
Jaidev Thackeray: जयदेव ठाकरे ने सीएम शिंदे के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए कहा, "एकनाथ शिंदे को अकेला मत छोड़ना, वह किसानों और आम लोगों के लिए काम कर रहे हैं."
![Shinde Dussehra Rally: शिंदे की दशहरा रैली में मंच पर नजर आए बालासाहेब के बेटे जयदेव ठाकरे Bal Thackeray son Jaidev shares stage with Maharashtra CM Eknath Shinde at Dussehra rally in BKC ground in Mumbai Shinde Dussehra Rally: शिंदे की दशहरा रैली में मंच पर नजर आए बालासाहेब के बेटे जयदेव ठाकरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/d64560e179532a201378126300fbfbb61664983098324488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde Dussehra Rallies: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की दशहरा रैली (Dussehra Rally) में बालासाहेब ठाकरे (Bal Thackeray) के मझले बेटे जयदेव ठाकरे (Jaidev Thackeray) नजर आए. जयदेव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मंच साझा किया. इस मौके पर जयदेव ठाकरे ने सीएम शिंदे के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए कहा, "एकनाथ शिंदे को अकेला मत छोड़ना, वह किसानों और आम लोगों के लिए काम कर रहे हैं."
शिंदे गुट ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में दशहरा रैली का आयोजन किया. ऐसा पहली बार है जब शहर शिवसेना की दो दशहरा रैलियां देख रहा है. उद्धव ठाकरे गुट ने पार्टी के लिए पारंपरिक आयोजन स्थल रहे शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन किया. वहीं, शिवसेना के शिंदे गुट के नेता रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, ''उद्धव जी आपके भाई, आपके चचेरे भाई राज ठाकरे तक आपके साथ नहीं हैं, अगर आप अपने परिवार को भी जोड़कर नहीं रख सकते हैं तो राज्य को कैसे संभालेंगे?''
कौन हैं जयदेव ठाकरे
जयदेव ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बड़े भाई है. दरअसल, बालासाहब के तीन बेटे हुए थे, जिनमें सबसे बड़े बेटे बिंदु माधव की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जयदेव ठाकरे को लेकर कहा जाता है कि परिवार में उनके भाई से उनकी बनती नहीं है. एक बार बालासाहब ने भी गुस्से में जयदेव ठाकरे को त्रासदी तक बता डाला था.
परिवार से ऐसे शुरू हुई थी जयदेव ठाकरे की अनबन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 के दशक के शुरुआती दिनों में बालासाहब और जयदेव ठाकरे के बीच अनबन शुरू हुई थी. इसके पीछे कारण जयदेव ठाकरे की शादी बताई गई थी. दरअसल, जयदेव ठाकरे की पहली शादी जयश्री कलेलकर से हुई थी लेकिन वह ज्यादा दिनों तक नहीं चली. जयदेव जब जयश्री से अलग हो गए तो पिता और बेटे के संबंधों में दरार आ गई. जयदेव ने दूसरी शादी स्मिता ठाकरे से की लेकिन कुछ ही वर्षों में उनसे भी अलग हो गए. इससे पिता और बेटे के बीच आई दरार खाई में तब्दील हो गई.
1995 में जयदेव ठाकरे की मां यानी बालासाहब की पत्नी मीना का निधन हो जाने के बाद पिता और बेटे के संबंध और तल्ख होते चले गए. इसके बाद जयदेव घर से दूर रहने लगे. जयदेव ने तीसरी शादी की. उनकी पत्नी का नाम अनुराधा है. बालासाहब की वसीयत में जयदेव ठाकरे को कुछ नहीं दिया गया. हालांकि, बहू स्मिता और पोते ऐश्वर्य के नाम संपत्ति छोड़ी गई है.
ये भी पढ़ें
Ravan Dahan Photos: ...और धू-धू कर जल उठा रावण, तस्वीरों में देखें विजयदशमी का उत्सव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)